Triple Murder in Bihar : दो बेटी और पत्नी की हत्या कर आरोपित पहुंचा थाने, किया सरेंडर
तीन-तीन हत्या करने के बाद आरोपित ने गोविन्दपुर थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले के छानबीन कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
नवादा. नवादा शहर में ट्रिपल मर्डर से लोग सकते में है. शहर के एक शख्स ने पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. तीन-तीन हत्या करने के बाद आरोपित ने गोविन्दपुर थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले के छानबीन कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित कोलनी जंगल से सटे झोपड़ीनुमा दालान में आरोपी शख्स ने पत्नी और अपनी दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. मृतकों में सावित्री देवी, एक वर्षीय बेटी काजल और दो वर्षीय बेटी दिव्या शामिल हैं. तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी पति दीपक चौधरी गोविंदपुर थाने पहुंचा. उसने तीन हत्या कर देने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस महकमे में हड़कंप
हत्या आरोपित के खुद थाने में आकर यह सूचना देने के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये. एक साथ तीन लोगों की हत्या की सूचना जब वरीय अधिकारियों को दी गयी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दीपक चौधरी से पूछताछ कर रही है, लेकिन वो कुछ और बताने को तैयार नहीं है. पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुटी है.
हत्यारा मानसिक रूप से बीमार
जानकारी के मुताबिक सावित्री देवी अपनी दोनों बेटियों के साथ पति के लिए खाना लेकर माधोपुर गांव से कोलनी जंगल स्थित दालान पर पहुंची थी. पति जंगल स्थित खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पति ने पत्नी और दोनों मासूम बच्चियों की गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होते रहता था. हत्यारा मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है. फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.