Bihar: सुपौल में दो मासूम समेत महिला का शव बरामद, जहर खाने से मौत, ससुराल वाले फरार

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल में एक महिला और उसके दो बच्चों की शव बरामद किया गया. तीनों की मौत जहर खाने से हुई है. घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 1:12 PM

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत छातापुर थानाक्षेत्र स्थित माधोपुर पंचायत वार्ड संख्या दो में सोमवार की संध्या संदेहास्पद स्थिती मे एक मां और उसके दो बच्चो की मौत हो गई, मौत का कारण विषपान बताया जा रहा है, परंतु तीनों ने खुद से ही विषपान किया या जबरन करा दिया गया इसको लेकर कई तरह की चर्चायें व्याप्त है.

घटना के बाद से घर के लोग फरार

घटना के बाद से घर के लोग फरार हो गए हैं. वार्ड दो निकासी रूपेश कुमार की पत्नी 26 वर्षिया मनीषा देवी तथा उसके दो बच्चे चार वर्षिय ऋतिक कुमार एवं दो वर्षिय राणा कुमार की मौत हुई है. मौत की सुचना के बाद जदिया थानाक्षेत्र के लबढी निवासी मृतका के पिता सुनील कुमार यादव परिजनों के साथ माधोपुर पहुंचे और घटना की जानकरी पुलिस को दी गई. सुचना के बाद त्रिवेणीगंज डीएसपी विपीन कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक छानबीन की. जिसके बाद तीनों शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया.

मृतका के माइके वालों का आरोप

मृतका के माइके वालों की मानें तो सोमवार के दिन किसी बात को लेकर घरेलु कलह के बाद मृतका के साथ मारपीट की गई. जिसके कारण तीनों को दवाई (जहर) खिलाकर जान ले ली गई. एक साथ तीन मौत के बाद मृतका के माइके के लोग आक्रोशित हैं और महिला परिजनों की करूण चित्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है. इधर स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन की मानें तो यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का है यह अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही ज्ञात हो पायेगा.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में तूफान सितरंग का दिखा असर, छठ पर्व तक जानें कैसा रहेगा मौसम
थानाध्यक्ष बोले

थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बिंदुओं पर मामले की गहन पड‍ताल कर आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जाएगी, बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव के माधोपुर आने का इंतजार है और माइका वाले स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुटे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version