पटना. महावीरी मेले के दौरान भोजपुरी गानों पर अश्लील डांस का ट्रेंड चला हुआ है. सिवान में ऐसा ही एक कार्यक्रम भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु का हुआ, जिसमें भीड़ बेकाबू हो गयी. सिवान प्रशासन यूं तो इसकी इजाजत नहीं देता है, फिर भी धड़ल्ले से मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है. आर्केस्ट्रा में भोजपुरी अभिनेत्री से लेकर बार बाला तक भोजपुरी गाने पर डांस अश्लील डांस करती है. प्रशासन और पुलिस के सामने ये सब हो रहा है. अनंत चतुर्दशी के मौके पर भी भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु ने जब भोजपुरी गीत होठ ललिया…पर अश्लील डांस करना शुरू किया, तो बेकाबू होकर लोग मंच पर चढ़ गये. इतने में मंच ही टूट गया.
लोगों का कहना है कि महावीरी अखाड़ा हर साल आस्था के नाम पर ऐसा आयोजन करता है. इस साल महावीरी अखाड़े के भीखाबांध भैया बहिनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन भी उसे संभाल नहीं पाया. लोग स्टेज पर चढ़कर नाचने लगे और देखते ही देखते स्टेज टूट गया. बताया जाता कि यहां कलबारी टोला, यादव टोला, वृत्ति टोला, रामचंद्रापुर और बाल बंगरा के लोग भैया बहिनी ऐतिहासिक स्थल पहुंचते हैं.
प्रशासन की अनुमति के बिना यह कार्यक्रम हुआ. हाथी, ऊंट, घोड़ों से सुसज्जित इस मेले में शाम लगभग 8 बजे से भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. मध्य रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास तृषाकर मधु एक गीत पर डांस कर रही थी और दर्जनों लोग मंच पर खड़ा होकर और तृषाकर मधु के डांस का आनंद ले रहे थे. तृषाकर मधु के सामने भी हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. डांस के दौरान ही स्टेज एकाएक धड़ाम से गिर गया. तभी चीख-पुकार मच गयी.
कार्यक्रम में शामिल दर्शक का कहना है कि रंगारंग कार्यक्रम के दौरान होठ ललिया.. वाला गाना जैसे ही बजा, लोग बेकाबू हो गये और मंच पर चढ़कर नाचने लगे. मंच पर लोड बढ़ते ही मंच जवाब दे गया और टूट कर गिर गया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. लाइट कटने के बाद आदमी के ऊपर आदमी चढ़ कर भागने लगे. उसके बाद तृषाकर मधु को भी चोट लगीं. शुक्र रहा कि बड़ी घटना होने से टल गयी.