Bihar News: आर्थिक तंगी से परेशान कपड़ा व्यवसायी ने जहर खाकर दी जान, कोविड काल में बिजनेस में लगा था घाटा

Bihar News मृतक के पत्नी ने बताया कि कोविड काल के दो साल के भीतर बिजनेस में काफी घाटा लगने की वजह से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. इसको लेकर उनके पति काफी टेंशन में थे. वह मानसिक रूप से बीमार भी रहने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2021 3:41 PM

Bihar News: भागलपुर शहर के चर्चित कपड़ा कारोबारियों में से एक कैलाश संथालिया के बेटा रोहित संथालिया उर्फ सोनू (33) ने आर्थिक तंगी से परेशान हो जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने रविवार को जहर खाया और सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की पुष्टि के लिए पुलिस शव को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मायागंज अस्पताल परिसर में मौजूद बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी शिवानी संथालिया का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी शिवानी ने बताया कि उनकी शादी रोहित से आठ साल पहले 2013 में हुई थी. उन्हें दो जुड़वा बच्चियां भी हैं.

उन्होंने बताया कि उनके पति अपना रेडिमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे. कोविड काल के दो साल के भीतर बिजनेस में काफी घाटा लगने की वजह से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. इसको लेकर उनके पति काफी टेंशन में थे. वह मानसिक रूप से बीमार भी रहने लगे. रविवार को दिन के करीब 11 बजे जब उनके पति रोहित बाजार से लौट कर आये तो वह खून की उल्टी करने लगे, और उल्टी से जहरीले पदार्थ की गंध आ रही थी.

इसके बाद अपने रिश्तेदारों की मदद से उन्हें जीरोमाइल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां सोमवार की सुबह तक इलाजरत रहने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. जब तक वे लोग मायागंज अस्पताल पहुंचते तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई नितेश संथालिया ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से उनके भाई डिप्रेशन में थे. इस वजह से उन्होंने यह कदम उठा लिया.

Also Read: Bihar News: दोस्तों के बीच पीने‐पिलाने के दौरान हुई बहस, पिस्टल से चली गोली, एक युवक की मौत

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version