गया से गुजर रही है ट्रफ लाइन, उत्तर-पश्चिमी बिहार में आज भारी बारिश की संभावना
प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से कहा है कि आसमानी परिदृश्य को भांपते हुए घर से निकलें.
पटना. प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से कहा है कि आसमानी परिदृश्य को भांपते हुए घर से निकलें. इसके अलावा शेष बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. बिहार में अब तक 517 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक ट्रफ लाइन गया से गुजर रही है. दूसरे प्रदेश के निकटवर्ती असम और उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
इन सबके प्रभाव से अगले 48 घंटे बिहार में बारिश के आसार बने हैं. इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश दर्ज की गयी है.
इस वजह से तापमान में कुछ कमी भी दर्ज की गयी है. एक अन्य जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का केंद्र अब 23 जुलाई तक सक्रिय होगा.
इसके बाद बिहार सहित पूर्वी बिहार में मॉनसून एक बार सक्रिय हो सकता है. तब तक उमस और गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.
Posted by Ashish Jha