Bihar: बांका में यात्री शेड में घुसा अनियंत्रित ट्रक, खलासी की मौत, शेड में सोया विक्षिप्त जख्मी
Bihar Road Accident News: बांका के रजौन थाना क्षेत्र में तेरहमाइल चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक यात्री शेड में घुस गया. जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. यात्री शेड में सोया एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया.
Bihar Road Accident News: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बांका के रजौन में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित यात्री शेड में घुस गया. हादसा रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल चौक पर हुआ. जहां ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. यात्री शेड में सोये एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है. ट्रक का चालक मौके से फरार है. इस हादसे में यात्री शेड ध्वस्त हो गया है.
ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री शेड में घुस गया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर और खलासी सामान लेकर हंसडीहा से भागलपुर की ओर जा रहे थे. तेरहमाइल चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री शेड में घुस गया. जिससे यात्री शेड पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जबकि खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि खलासी का शव ट्रक के केबिन में फंस गया.
क्रेन की मदद से शव को निकाला गया
ट्रक के केबिन को काटकर शव को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवायी. जिससे ट्रक को बाहर निकाला गया. वहीं, यात्री शेड के ध्वस्त होने से वहां सोये एक विक्षिप्त व्यक्ति मलवा के अंदर दब कर जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जख्मी व्यक्ति को निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन भेज दिया है . जहां से चिकित्सक ने स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.
Also Read: बिहार: कटिहार में धर्म छिपाकर महिला सिपाही को प्रेम जाल में फंसाया! किसने मारी गोली, सुलझेगी हत्या की गुत्थी
मृतक की पहचान नहीं हो सकी
अस्पताल में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे. मृत खलासी एवं जख्मी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर घंटो वाहनों का जाम लगा रहा. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू कराया. पुलिस ने मृत खलासी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan