22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में ट्रक का ब्रेक फेल, रास्ते में जो आया कुचला गया, 2 लोगों की मौत, छह घायल

शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले चांदनी चौक पर सोमवार की दोपहर एक ट्रक ने आठ लोगों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है. दो लोगों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

कैमूर. शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले चांदनी चौक पर सोमवार की दोपहर एक ट्रक ने आठ लोगों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है. दो लोगों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है. इस मामले में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक चालक ने बाइक, ई रिक्शा में टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक पर धान लदा था. चांदनी चौक पर दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री है. इसके बावजूद चालक ट्रक लेकर घुस गया. मृतकों की पहचान ठाकुर दयाल जायसवाल (56 साल) और मानसी पासवान (14 साल) के रूप में की गयी है.

नो एंट्री के बावजूद घुसा ट्रक

हादसे के बाद घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमी हुई थी. सूचना मिलते ही मोहनिया थाना की पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया. तीन लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही. उधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. चांदनी चौक पर दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लगा हुआ है. नो एंट्री को लेकर एक सेक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. बावजूद इसके धान लदा ओवरलोड ट्रक कैसे आया यह जांच का विषय है. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अस्पताल जाने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि कुल कितने घायल है और कितने लोगों की मौत हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जो रास्ते में आया सब कुचला गया

घटना के संबंध में स्थानीय तुलसी गुप्ता ने मीडिया को बताया कि ट्रक रामगढ़ रोड की तरफ से आ रहा था. ओवरब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरने के बाद भी चालक ने स्पीड कम नहीं किया. ट्रक के चालक ने बाइक, टेंपो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. पैदल चलने वालों को भी कुचल दिया और भभुआ वाले रोड में बढ़ गया. इस हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में 14 साल की मानसी मदर शकुंतला स्कूल की बच्ची थी जो अपनी साइकिल से फीस जमा करने स्कूल जा रही थी. वह राबर्ट्सगंज की रहने वाली थी और ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. वहीं ठाकुर दयाल जायसवाल पेशे से एक एलआईसी एजेंट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें