मधेपुरा में टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की जल कर हुई मौत, दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त

ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी गयी थी कि ट्रक का इंजन वाला भाग चिपक गया. वहीं चालक स्टेरिंग से दब गया था और आग से लगभग जल गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृत शरीर को जेसीबी की मदद से टुकड़ा टुकड़ा करके निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 11:49 AM

मधेपुरा में मंगलवार की रात अरार ओपी क्षेत्र के रेशना बाजार में हाइवा और कोयला लदे ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की जान चली गयी. दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त होने से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. घटना को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11 बजे यूपी नंबर का कोयला लदा 22 चक्का ट्रक मधेपुरा की ओर से आ रहा था. जो रेशना शिव मंदिर के पास टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गया और एनएच 106 के पश्चिमी किनारे सड़क से नीचे उतर गया. ट्रक अनियंत्रित होने के कारण आधा दर्जन से अधिक दुकान को तोड़ते हुए श्याम सुंदर दास के दुकान में घुस गया. जहां ट्रक के इंजन में आग लग गयी. आग लगने से दुकान सहित दुकान में रखा गया सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ट्रक के इंजन के चिपक जाने से एक व्यक्ति की स्टेरिंग में दब कर जलने से मौत हो गयी. लोगों का अनुमान है कि मरने वाला व्यक्ति ट्रक का चालक था.

हाइवा ने कई दुकानों को किया क्षतिग्रस्त

कुछ लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे उदाकिशुनगंज की ओर से गिट्टी लदी एक हाइवा अनियंत्रित हो कर तेजी से आ रही थी. इसका पीछे से डाला खुल जाने की वजह से गिट्टी सड़क पर गिर गई थी और ब्रेकर का रूप ले लिया था. हाइवा से ट्रक में टक्कर होने से ट्रक सड़क की पश्चिम तरफ रोड से नीचे उतर कर कई दुकानों को तोड़ते हुए श्याम सुंदर दास की पक्का निर्मित दुकान के अगले हिस्से को तोड़ते हुए दुकान में घुस गयी. जहां ट्रक की इंजन में आग लग गयी. इससे दुकान में आग लगने से दुकान के सामान जल कर राख हो गयी. साथ ही ट्रक का चालक भी जल कर राख हो गया. लोगों का कहना है की सड़कों पर चलने वाले हाइवा से खुद को नहीं बचाया जाए तो यहां प्रतिदिन हादसा होगा.

मधेपुरा में टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की जल कर हुई मौत, दर्जनों दुकानें क्षतिग्रस्त 2

जानकारी मिलने पर पहुंचे पदाधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष विजय पासवान, ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये. ग्रामीणों की सूचना पर उदाकिशुनगंज से दो दमकल एवं मधेपुरा से दो दमकल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखों की क्षति एवं एक व्यक्ति की जान जा चुकी थी.

जेसीबी से निकाली गयी ट्रक से जली हुई शव

ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी गयी थी कि ट्रक का इंजन वाला भाग चिपक गया. वहीं चालक स्टेरिंग से दब गया था और आग से लगभग जल गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृत शरीर को जेसीबी की मदद से टुकड़ा टुकड़ा करके निकाला गया. ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार के द्वारा शव के टुकड़े को इकट्ठा कर अंत: परीक्षण के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की गयी.

Also Read: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

50 लाख की क्षति

ग्रामीण मुस्ताक आलम सहित अन्य ने इस घटना में श्यामसुंदर दास की किराना दुकान, रामचंद्र दास की पान दुकान, लालमोहन दास की जेनरल स्टोर, पूजा पाठ की दुकान, श्यामलाल यादव की साइकिल दुकान, संतोष कुमार की लैपटॉप की दुकान, रविंद्र ठाकुर की सैलून, मो अंजार की मोबाईल दूकान, सलाउद्दीन की अंडा की गुमटी लगभग पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया है. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ राकेश कुमार ने कहा कि घटना तो बड़ी हुई है. जहां तक क्षति के आकलन की बात है वो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Also Read: सासाराम में भीषण सड़क हादसा, बाइक व ऑटो की टक्कर में दो की मौत, चार लोग घायल

Next Article

Exit mobile version