Loading election data...

मेरठ से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान ट्रक ने मारी ठोकर, दो लोगों की मौके पर मौत

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलको अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. जख्मी साहिल मलिक ने बताया कि तीनों भाई अपने ट्रक पर रहते हैं और फेरबदल कर गाड़ी चलाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2023 5:53 PM

आरा. आरा-बक्सर नेशनल फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप शनिवार की रात दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. उसमें एक ट्रक पर सवार यूपी निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. जबकि ट्रक चला रहा तीसरा भाई मामूली रूप से जख्मी हो गया. मृतकों में यूपी के शामली जिले के कांदला थाना क्षेत्र के सुन्ना गांव निवासी यामीन मलिक का 22 वर्षीय पुत्र आनम मलिक और पप्पू का 19 वर्षीय पुत्र आरिस शामिल हैं. जख्मी मृतक आनम मलिक का छोटा भाई साहिल मलिक है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. तीनों चचेरे भाई थे. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

ग्रीस लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलको अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. जख्मी साहिल मलिक ने बताया कि तीनों भाई अपने ट्रक पर रहते हैं और फेरबदल कर गाड़ी चलाते हैं. शुक्रवार को तीनों मेरठ से ट्रक पर ग्रीस लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. शनिवार की रात वह ट्रक चला रहा था, जबकि उसके बड़ा भाई आनम मलिक ट्रक के पिछली सीट पर सो रहा था. उसका चचेरा भाई आरिस भी बगल में बैठा था. उसी दौरान रात करीब बारह बजे इटवा गांव स्थित फोरलेन पर पीछे से आ रहे ट्रक में उसकी गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी. उसमें उसके बड़े भाई आनम मलिक और चचेरे भाई आरिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गया.

Also Read: शिक्षा विभाग ने रोकी बिहार में शिक्षकों की काउंसेलिंग, जानें चयनित अभ्यर्थियों को अब क्या मिला निर्देश

दो चचेरे भाइयों की मौत से उनके घरों में मचा कोहराम

जिले में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. आये दिन लोग हादसे के शिकार हो जा रहे हैं. वाहनों की भिड़ंत और तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में लोग जान भी गंवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आनम मलिक अपने पांच भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रौशनी खातून, भाई साहिल मलिक, सावेज मलिक, नावेद मलिक, फैज मालिक और बहन आसमा परवीन है. वहीं, आरिस अपने तीन भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां साजिदा खातून, भाई अतीक, फुरकान, बहन मन्तशा और आक्सा है. हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद दोनों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version