14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani: ट्रक की टक्कर से पिकअप के परखच्चे उड़े, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

Madhubani: मधुबनी में न्यू बाइपास फोरलेन पर शुक्रवार सुबह हाइवा ट्रक व पिकअप की टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.

Madhubani: सदर थाना क्षेत्र मधुबनी में न्यू बाइपास फोरलेन पर हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार सुबह हाइवा ट्रक व पिकअप की टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप के ड्राइवर अवध किशोर राय (32) की मौत हो गयी. वही खलासी धीरज राय गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर थाने की पुलिस ने खलासी को बैरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पिकअप में फंसे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

वैशाली का रहने वाला था ड्राइवर

अवध किशोर राय वैशाली के लालगंज थाना के एतवारपुर सिसौला गांव का निवासी था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लकड़ी लदे पिकअप के परखच्चे उड़ गये. लकड़ी उड़कर ट्रक पर भी चली गयी और अवध का सिर फट गया. दाहिना पैर व जांघ पूरी तरह से टूट गयी. सीने पर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, खलासी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी हालत भी नाजुक है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं.

सुबह में धुंध से नहीं दिखा रास्ता

पिकअप वैन में वैशाली से लकड़ी लोड कर अवध इसे कांटी ले जा रहा था. इसी दरम्यान तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ट्रक से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गयी. जोरदार आवाज के साथ हुई दुर्घटना के बाद जब तक स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया. लोग व पुलिसकर्मियों ने जख्मी ने पिकअप के अंदर फंसे शव मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घायल को निजी अस्पताल भेजा. अहले सुबह धुंध के कारण यह हादसा हुआ. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर की मौत हो गयी है और दूसरा जख्मी है. ट्रक ड्राइवर फरार है. ट्रक व पिकअप थाने लाया गया है.

इसे भी पढ़ें: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें