23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में यूरिया लेकर पहुंचे ट्रक चालक को बनाया बंधक, किसानों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Bihar News: यूरिया के लिए परेशान किसानों के सब्र का बांध टूट गया और वे हंगामे पर उतारू हो गये. इससे पहले सोमवार को भी किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही यूरिया लेकर पहुंचे ट्रक चालक को बंधक बना लिया.

Bihar News: वैशाली जिले में किसानों के बीच यूरिया के लिए हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. यूरिया के लिए भटक रहे किसानों का सब्र अब जवाब देने लगा है. यूरिया के लिए परेशान किसानों के सब्र का बांध टूट गया और वे हंगामे पर उतारू हो गये. इससे पहले सोमवार को भी किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही यूरिया लेकर पहुंचे ट्रक चालक को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची बेलसर ओपी की पुलिस ने किसानों को समझा कर शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार सैकड़ों किसान बेलसर बाजार स्थित बम भोले खाद बीज भंडार पर यूरिया खाद के लिए पहुंचे थे.

आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

वहां दुकान तीन दिनों तक बंद रहने की नोटिस चिपका देख किसान भड़क गये. इसी दौरान एक दुकान पर यूरिया लोड एक ट्रक पहुंचा. यह देख किसान आक्रोशित हो गये और ड्राइवर को बंधक बना लिया. ट्रक को बीच सड़क पर खड़ी कर गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. किसानों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलते ही बेलसर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

Also Read: पटना में अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, हत्या के बाद शव बधार में फेंक कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
वैशाली के बेलसर में यूरिया के लिए किसानों का हंगामा

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया तथा यूरिया का वितरण कराने का आश्वासन देकर ट्रक को थाना के पास ले गयी. बाद में किसानों को यूरिया मिलना शुरू हुआ. लेकिन किसानों की ज्यादा संख्या होने के कारण सभी को यूरिया नहीं मिल सकी. बीएओ अरुण कुमार ने बताया कि अभी जिन किसानों को अभी यूरिया की जरूरत नहीं भी है, वे भी अपने घर पर इसका स्टॉक कर रहे है. इस कारण यूरिया की किल्लत हो जा रही है. प्रखंड को यूरिया का लगातार आवंटन मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें