मुजफ्फरपुर में नो एंट्री में घुसा ट्रक, बैंक के लॉ आफिसर को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ा, पुलिस कर रही जांच

मुजफ्फपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में नो एंट्री में एक अनियंत्रित ट्रक ने बैंक ऑफ इंडिया के लॉ आफिसर शिवेंद्र प्रताप यादव (31 वर्ष) को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाला थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 2:24 AM

मुजफ्फपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में नो एंट्री में एक अनियंत्रित ट्रक ने बैंक ऑफ इंडिया के लॉ आफिसर शिवेंद्र प्रताप यादव (31 वर्ष) को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाला थे. भागने के दौरान चालक ने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाते हुए अररिया के मेडिकल ऑफिसर की कार में ठोकर मार दी. इसके बाद ट्रक बंद हो गया. कार में ठोकर लगने के बाद भी मेडिकल ऑफिसर बाल- बाल बच गये. जब तक स्थानीय लोग जुटते चालक ट्रक को को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया. इस बीच बेला थानेदार हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गये. उन्होंने जिंदा होने की आस में बैंक के लॉ ऑफिसर को पुलिस जीप में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा ,जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

मिठनपुरा थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के परिजन को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ली है. एसकेएमसीएच पहुंचे बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर ने बताया कि मिठनपुरा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में शिवेंद्र प्रताप यादव लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. सुबह में वे अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए आ रहे थे. क्लब रोड में एसबीआई के सामने अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. मृतक हेलमेट पहने हुआ था. फिर भी सिर को कुचलने से उसकी स्थिति नाजुक थी. जबतक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे उसे डेथ घोषित कर दिया गया. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. यूपी से परिजन के पहुंचने के बाद शव को उनके हवाले कर दिया जाएगा. परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करके जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उसके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को जब्त करके थाना लाया गया है. कच्ची- पक्की के मालिक का ट्रक बताया जा रहा है.

नो इंट्री में फंसने के चक्कर में तेज चला रहा था ट्रक

स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रक बालू अनलोड करके पानी टंकी चौक के तरफ से निकल रहा था. सुबह के दस बजे नो एंट्री में न फंसे इसके चक्कर में चालक तेज गति से ट्रक को चला रहा था. इसी चक्कर में आगे चल रहे बाइक सवार को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. फिर, सामने से आ रही अररिया के मेडिकल ऑफिसर की कार में ठोकर मार दी.

छह माह पहले हुई थी शादी, दो दिन पहले घर से लौटा था वापस

बैंक ऑफ इंडिया के लॉ ऑफिसर शिवेंद्र प्रसाद यादव की छह माह पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने जब घटना की जानकारी उनके परिजनों को दिया तब उनके द्वारा यह जानकारी दी गई. परिजनों का कहना था कि दो दिन पहले ही शिवेंद्र छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड में किराये की मकान में रह रहा था.

हादसे से पहले पत्नी से की थी बात, मोबाइल का नहीं मिला सुराग

जिस समय लॉ ऑफिसर का एक्सिडेंट हुआ उससे कुछ देर पहले ही उसने पत्नी से बातचीत किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद हेलमेट के पास ही उनका मोबाइल था. उसपर सबसे पहला डायर नंबर पर कॉल किया गया तो उसकी पत्नी ने ही उठाया था. इसके बाद उन्हें हादसे में जख्मी होने की जानकारी दी गई थी. मिठनपुरा थानेदार का कहना है कि लॉ ऑफिसर का मोबाइल देर रात तक नहीं मिल सकी है.

Next Article

Exit mobile version