Bihar: बेगूसराय में दरभंगा पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कैदी को जेल पहुंचाकर लौट रहे जवान जख्मी
बेगूसराय में रविवार सुबह एक ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुए इस हादसे में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. इस हादसे में कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. जिन्हें जख्मी हालत में आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दरभंगा पुलिस के जवान एक कैदी को भागलपुर जेल में पहुंचाकर लौट रहे थे जिस दौरान रास्ते में ये हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा पुलिस के जवान एक कैदी को लेकर भागलपुर जेल पहुंचे. वहां कैदी को सौंपकर जवान लौट रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास SH-55 पर ये हादसा हुआ है.
बताते चलें कि बेगूसराय में शनिवार को एक सड़क हादसे में सात वर्षीया बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर पंचायत स्थित स्टेट हाइवे- 55 पर गोपालपुर दुर्गा स्थान के समीप ये घटना घटी. इसमें इसी पंचायत के वार्ड 08 निवासी मंटुन महतो की पुत्री देविका कुमारी की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण उक्त दुर्घटना हुई है. बताया जाता है उक्त बच्ची विद्यालय में छुट्टी होने के उपरांत वापस घर लौट रही थी, तभी रोसड़ा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बच्ची को कुचल कर जान ले ली तथा स्थानीय लोगों को चकमा देकर फरार हो गया, परंतु लोगों के पीछा करने के भय से ड्राइवर लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे ले जाकर सकरौली गांव के समीप सड़क किनारे ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.