18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में स्कूल से लौट रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, चार बहन का था इकलौता भाई

एक तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को एक बच्चे को रौंद दिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे से गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त कराया.

नवादा. एक तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को एक बच्चे को रौंद दिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे से गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त कराया. ट्रक को नारदीगंज की पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना को लेकर आम लोगों में गुस्सा है, जबकि पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

लोगों में गुस्सा, सड़क जाम

बताया जाता है कि हादसा नगर थाना अंतर्गत खरीदी बीघा गांव के पास हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक नवादा से खरीदी बीघा गांव की ओर आ रहा था. इस दौरान स्कूल से लौट रहे छात्र को रौंद दिया. छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों कहना था कि तेज रफ्तार वाहन पर प्रशासन लगाम नहीं लगा रहा है. तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस को इसके लिए कार्रवाई करने की जरूरत है.

माता-पिता का था इकलौता पुत्र

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाकर पहले सड़क को जाम से मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार ट्रक को पकड़ लिया गया है. ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. हादसे का शिकार हुआ छात्र खरीदी बीघा गांव के रहने वाला था. वो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. परिवार में चार बेटी और एक बेटा था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें