Bihar: बड़ी खबर आ रही है मध्यप्रदेश के इंदौर से. यहां बिहार के तीन मजदूरों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी. घटना जाजी नगर ब्रिज के पास की है. मृतकों की पहचान बिहार के सहरसा जिला निवासी रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक तीनों पीथमपुर की एक फैक्ट्री में तीनों मजदूरी किया करते थे. छठ और दिवाली पर उनको घर आने के लिए छुट्टी नहीं मिली थी. इस वजह से तीनों अपने परिवार को ट्रेन में बैठने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन से लौटकर काम पर फैक्ट्री जाने के दौरान यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक तीन में से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. आज देर शाम तक तीनों का शव सहरसा पहुंचेगा. इघर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.ट्रेन में बिहार लौट रहे परिजन बीच सफर में ही देवास स्टेशन पर उतर गए और वापस इंदौर लौट गए.
-
अरूण पासवान- 32 वर्ष
-
बाबू साहब पासवान- 34 वर्ष
-
कांग्रेस पासवान- 15 वर्ष
तीनों मृतक सहरसा जिले के सलखुआ थाना के गोरदह पंचायत के मुसहरनियां गांव के रहने वाले थे. तीनों के शव को इंदौर से बिहार के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा है. सोमवार की देर शाम तक शव गांव पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.
बता दें कि सलखुआ गोरदह पंचायत के ये तीनों चार माह पूर्व ही इंदौर के पीथमपुर में मजदूरी करने के लिए आये हुए थे. मृतक अरूण पासवान का अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे को छोड़कर चला गया. एक बच्ची का जन्म तो महज पांच दिन पहले ही हुआ था. वहीं, बाबू साहब पासवान को एक पांच वर्षीय बेटी है.जबकि तीसरा मृतक कांग्रेस पासवान किशोर था. उसकी आयु महज 15 साल थी. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जहां कल तक खुशीयां थी, वहां आज मनहूसियत छायी हुई है.