22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से जुड़ कर तो देखिए, आपका दिल जीत लेंगे, इन्वेस्टर समिट में बोले उद्योग मंत्री समीर महासेठ

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने विदेशों में कारोबार कर रहे अप्रवासी बिहारी निवेशकों से अपील की कि वह बिहार में निवेश करें. यहां लौट कर बिहार के विकास में अपना योगदान दें. कहा कि हमारा टारगेट है कि बिहार के बाहर जो भी पेशेवर्स काम कर रहे हैं, उन्हें बिहार में ही काम दें.

पटना. आप लोग बिहार से जुड़ कर देखिए. बिहार के लोग पूरे देश में सबसे ईमानदार और मेहनती हैं. आपका दिल जीत लेंगे. बिहार को रोजगार के लिए निवेश की जरूरत है. आप निवेशकों का बिहार में स्वागत है. प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने यह बातें बुधवार को ज्ञान भवन में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023(ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ) के उद्धाटन सत्र में उन औद्योगिक निवेशकों से कहीं, जो पहली बार बिहार में निवेश की संभावना तलाशने आये हैं. प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने विदेशों में कारोबार कर रहे अप्रवासी बिहारी निवेशकों से अपील की कि वह बिहार में निवेश करें. यहां लौट कर बिहार के विकास में अपना योगदान दें. कहा कि हमारा टारगेट है कि बिहार के बाहर जो भी पेशेवर्स काम कर रहे हैं, उन्हें बिहार में ही काम दें. ताकि बिहार की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिले.

हम केंद्र से स्पेशल राज्य का दर्जा मांग रहे हैं

उद्योग मंत्री ने बिहार के औद्योगिक प्रगति के लिए राज्य सरकार के टारगेट के बारे में बताया कि हम तीन साल के अंदर टॉप टेन में और पांच साल के अंदर टॉप फाइव में पहुंच कर रहेंगे. इसके लिए हमने इंडस्ट्रीज फ्रेंडली पॉलिसी लगातार ला रहे हैं. बस हमें निवेशकों की जरूरत है. हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि सरकार सहित पूरा बिहार उनकी मदद के लिए तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ़ और तमाम अभिशाप को वरदान में बलदने के लिए बिहार तैयार है. हम राज्य में एसइजेड भी स्थापित करना चाहते हैं. हम केंद्र से स्पेशल राज्य का दर्जा मांग रहे हैं. अगर हमें यह दर्जा मिल जाता है तो हम निवेशकों एवं उद्यमियों को अधिक से अधिक वित्तीय मदद और सुविधाएं दे सकेंगे. इससे पहले उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बिहार में निवेश के लिए आग्रह किया. प्रेजेंटेशन के जरिये बिहार की औद्योगिक ताकत और इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में अवगत कराया. इससे पहले उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने सभी निवेशकों का स्वागत किया.

Also Read: बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योग विभाग की खास तैयारी, विदेशी निवेशकों को घूमाया जायेगा औद्योगिक परिसर

पहले सेशन में 468.5 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में टेक्सटाइल और लेदर सेशन में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ की मौजूदगी में 468.5 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. उद्योग विभाग ने तीन कंपनियों से एमओयू किये हैं. सावी ग्रुप के विजय कुमार झध ने मधुबनी जिले में 274 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एसीएस संदीप पौंड्रिक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इसी तरह कोमल ग्रुप के सुरेश कुमार ने 100.5 करोड़ के निवेश के लिए और मां प्रभावती टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 94 करोड़ के निवेश के लिए उद्योग विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें