समस्तीपुर. चलती ट्रेन में बेटिकट यात्री की पिटाई करनेवाले से दोनों टीटीई को रेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. रेलवे प्रशासन ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद की है. वायरल वीडियो में लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ टीटीई मारपीट करता हुआ दिख रहा है. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड ढोली के निकट पिछले दिनों पवन एक्सप्रेस में टीटीई ने एक यात्री को इतना पीटा कि वो यात्री लहूलुहान हो गया. टीटीई को यह पता नहीं था कि ट्रेन का कोई यात्री इसे कैमरे में कैद कर रहा है. 2 जनवरी का यह मामला जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो दोनों टीटीई बेनकाब हो गये.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर समस्तीपुर सीनियर डीसीएम में कार्रवाई करते हुए जयनगर स्टेशन पर कार्यरत दोनों टीटीई को तत्काल निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. जिन टीटीई पर कार्रवाई की गई है उनके नाम गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार हैं. रेलवे की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है. इस तरह की घटना रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर किसने बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्री को पीटने का अधिकार उस टीटीई को दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चलती ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक यात्री बिना टिकट का था. टीटीई की उसके साथ कहासुनी शुरू होती है और देखते ही देखते बॉगी के अंदर ही मारपीट होने लगती है. करीब 10 से 15 मिनट तक यह सब होता रहता है. बाद में ट्रेन में तैनात सुरक्षा बल के जवान मामले को शांत कराते हैं. लोगों का कहना था कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में टिकट चेकिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए टीटीई की तैनाती करता है. अगर किसी यात्री के पास टिकट नहीं होता है, तो उससे जुर्माना लेता है. जुर्माना अदा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाती है. यहां दोनों टीटीई ने टिकट नहीं रहने पर यात्री से न केवल दबंगई की, बल्कि मारपीट भी की.