किशनगंज: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया गया है. आरपीएफ ने शनिवार को अजमेर शरीफ से किशनगंज पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस में आरपीएफ रूटीन चेकिंग करते समय स्लीपर कोच से बड़ी मात्रा में कछुआ बरामद किया है.
किशनगंज स्टेशन पर अजमेर शरीफ ट्रेन पहुंची. इस दौरान आरपीएफ ने ट्रेन में रूटीन चेकिंग के दौरान एस-5 कोच में सीट के नीचे रखे सात अलग-अलग बैग से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया. आरपीएफ को बैग से कुल 90 कछुएं मिले. जिसमें 79 कछुआ जिंदा और 11 कछुआ मृत पाया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद किये गये कछुओं में 5 कछुआ बड़े साइज का है. कछुए को जब्त करने के बाद मौके से उतरकर तस्कर फरार हो गया.
आरपीएफ को आशंका है कि जब्त कछुए को अजमेर शरीफ से आने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में यूपी से तस्करी के लिए बंगाल लेकर जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने पहले ही किशनगंज में तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ की टीम हर दिन ट्रेन आने के समय में चेकिंग अभियान चलाती है. इस क्रम में तलाशी के दौरान गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से स्लीपर बोगी में अलग-अलग बैग से कुल 90 कछुआ बरामद किया गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों में कछुआ की मीट की काफी मांग है. इस वजह से तस्कर कछुआ को यूपी से बंगाल ले जाने के फिराक में था. बंगाल ले जाने से पहले ही किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने तस्करों को पकड़ लिया. वहीं, किशनगंज में ट्रेन से मिले कछुआ को बांग्लादेश तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.