Twitter Blue Tick: ट्विटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह

Twitter Blue Tick: ट्विटर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ब्लू टिक हटा दिया है. इसके साथ ही, बिहार के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ गणनमान्य लोगों के भी ब्लू टिक हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 9:50 AM

Twitter Blue Tick: ट्विटर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ब्लू टिक हटा दिया है. इसके साथ ही, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) समेत बिहार के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ गणनमान्य लोगों के भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. दरअसल, पूरा मामला ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेने से जुड़ा हुआ है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने घोषणा की थी कि आने वाले दिनों में ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटा देंगे. कंपनी ने वैसे लोगों का ब्लू टिक हटा दिया जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेना है.

कई बड़े नेताओं के ब्लू टिक हटे

बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल युनाइटेड पार्टियों का भी ब्लू टिक नहीं दिख रहा है. जबकि, कंपनी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता संजय जायसवाल समेत कई नेताओं का ब्लू टिक नहीं हटाया है.

Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
31 मार्च को ट्विटर ने की थी घोषणा

बता दें कि 31 मार्च को ट्विटर के द्वारा इस बात की घोषणा की गयी थी. कंपनी के नए सीआईओ एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी. उन्हों‍ने बताया था कि कंपनी लेगेसी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने वाली है. अगर कोई अकाउंट होल्डर अपना ब्लू टिक जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए कंपनी को पैसे देने होंगे. मगर उस वक्त किसी तकनीकि कारण से ब्लू टिक को हटाया नहीं जा सका था.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

Next Article

Exit mobile version