गया में 60 साल की दो महिलाओं ने तीन अपराधियों को दबोचा, लुटने से बचाये 45 हजार रुपये
गया में तीनों बाइक सवार अपराधियों ने दो 60 साल की महिलाओं को लूटने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों को मौके पर ही दबोच लिया. इस दौरान लोगों ने मौके पर तीनों की जम कर धुनाई कर दी.
गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नीमी गांव में दो वृद्ध महिलाओं के साहस से स्मृति जीविका समूह के 45 हजार रुपये लुटने से बच गये. दोनों महिलाओं ने आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को मौके पर ही धर दबोचा और फतेहपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया.
बाइक सवार अपराधियों ने किया लूटने का प्रयास
बारा टोला सीतारामपुर की रहने वाली सोनी देवी एवं समूह की कोषाध्यक्ष माधुरी देवी के साथ समूह का पैसा निकालने के लिए नीमी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंची थीं. वहां से 45000 रुपये की निकासी की और जैसे ही बाहर आयीं, बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों सड़क पर गिर गयीं. टक्कर में माधुरी देवी के हाथ में गंभीर चोटे आयी. इधर अपराधियों के द्वारा उनके पास रहे पैसों को छीनने का प्रयास किया गया. हालांकि 60 वर्षीय दोनों महिलाओं ने अपने साहस का परिचय का देते हुए अपराधियों को पैसा नहीं छीनने दिया.
तीन अपराधियों को दबोचा
इस दौरान तीनों अपराधियों को महिलाओं एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर ही दबोच लिया गया. इस दौरान तीनों की मौके पर जम कर लोगों ने धुनाई कर दी. वहीं घटना की सूचना पाते ही सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाये. वहीं, अपराधियों के पास रहे ओड़िशा नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया गया.
Also Read: गया में शादी के 48 घंटे बाद ही मिट गया दुल्हन की मांग का सिंदूर, धारदार हथियार से दूल्हे की हत्या
बैंक से ही कर रहे थे रेकी
स्मृति जीविका समूह की सोनी देवी एवं कोषाध्यक्ष माधुरी देवी समूह का पैसा निकालने के लिए जैसे ही बैंक शाखा पहुंची, वहीं से अपराधियों के द्वारा रेकी की जाने लगी. तीनों अपराधियों ने अलग-अलग राज्य का अपना निवास स्थान बता रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मध्य प्रदेश का चिरंजीवी यादव, आंध्र प्रदेश का बनी कुमार व ओड़िशा का कुश राव है. हालांकि गिरफ्तार अपराधियों के निवास स्थान की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. आशंका है कि वह अपना नाम पता फर्जी बता रहे हैं.