बिहार: औरंगाबाद में स्वर्ण कारोबारी को ट्रेन से उतारकर लूटने और हत्या करने वाले दो अपराधी धराए
औरंगाबाद पुलिस को अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पास आभूषण कारोबारी से लूट और हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस हत्या को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. लूट का सोना रखने वाले अपराधी की भी पहचान कर ली गयी है.
Bihar Crime News: औरंगाबाद में अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप डेहरी के स्वर्ण व्यवसायी से लूट व हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.लूट का सोना बरामद नहीं हो सका है,लेकिन जिस अपराधी के पास सोना है उसकी पहचान कर ली गयी है. सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी दी है. 16 फरवरी को ट्रेन से लौटने के दौरान आउटर सिग्नल पर कारोबारी की हत्या करके अपराधियों ने सोना लूट लिया था.
लूट का सोना रखने वाले अपराधी की हुई पहचान
जम्होर थाना क्षेत्र में अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप डेहरी के स्वर्ण व्यवसायी की हुई हत्या व लूट में शामिल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि लूट का सोना बरामद नहीं किया जा सका है,लेकिन जिस अपराधी के पास सामान छिपाकर रखे गये है वह बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. एक तरह से पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने पूरी जानकारी साझा की.
ट्रेन से उतारकर कर दी थी हत्या
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले महीने फरवरी में 16 तारीख को हावड़ा से आगरा जाने वाली ट्रेन से घर लौट रहे रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी कृष्णदेव कुमार वर्मा की हत्या अपराधियों ने अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतारकर कर दी थी. उनके पास सोने के जेवरात थे, जिसे लूट लिया गया था. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई सूर्यदेव प्रसाद वर्मा के बयान पर जम्होर थाना में 17 फरवरी को कांड संख्या 25/23 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Also Read: मनीष कश्यप पुलिस को कैसे देता रहा चकमा? खेत के रास्ते भागा, यूपी से पटना होकर बेतिया ऐसे पहुंचा…
गिरफ्तार किए गए आरोपित
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके ही नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व गुप्त आसूचना के आधार पर घटना में शामिल दो आरोपितों को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव निवासी गोपाल प्रसाद सोनी के पुत्र अरुण कुमार और डेहरी थाना क्षेत्र के बारा पत्थर वार्ड नंबर तीन निवासी विशिष्ट प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार शामिल है.
सहायक पुलिस अधीक्षक बोलीं
अरुण कुमार सोनी गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलेरो वाहन चोरी और मिठाई दुकान में चोरी का आरोपित रह चुका है. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट का सोना बरामद नहीं हो सका है,लेकिन जिस अपराधी के पास सोना है उसकी पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. छापेमारी दल में जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार,जिला आसूचना इकाई के दारोगा सुशील कुमार शर्मा,जम्होर थाना के जमादार चंद्रशेखर कुमार,सिपाही अमरेश कुमार,रविंद्र कुमार आदि शामिल थे.
औरंगाबाद से सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
Published By: Thakur Shaktilochan