11.66 लाख जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई, आतंक के नेक्सस की भी होगी जांच
गुप्त सूचना पर सीतामढ़ी जिला पुलिस की विशेष टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में भारतीय जाली नोट के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरफ्तार नेयाज अहमद दरभंगा जिले का रहने वाला है. बरामद जाली नोट में 2000, 500, 200, 100 व 50 रुपये के नोट शामिल हैं.
जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में भारतीय जाली नोट के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के झोले में रखे 11 लाख 66 हजार 750 रुपये जाली नोट बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के जाले थाने के रेवधा गांव निवासी स्व एजाजुल हक के पुत्र नेयाज अहमद तथा डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा वार्ड नंबर-7 निवासी मो सफायद के पुत्र वसीर मियां के रूप में की गयी है.
पुलिस ने आरोपियों को खदेड़कर पकड़ा
एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो व्यक्ति भारतीय जाली नोट लेकर खड़का बसंत होते हुए सीतामढ़ी आने वाले हैं. सूचना पर उन्हें पकड़ने हेतु मुख्यालय डीएसपी-प्रथम राम कृष्णा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इस बीच पुलिस टीम ने मंझौर व हरिनगर गांव के बीच वाहन चेकिंग शुरू की. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति हरिनगर की ओर से आते दिखायी दिये. पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद प्लास्टिक के झोला से उक्त जाली नोट बरामद किया गया.
बाहर से मांगवाते थे जाली नोट
दोनों ने पूछताछ में बताया है कि वह बाहर से जाली नोट मंगवाते हैं. जब्त भारतीय जाली नोट 2000, 500, 200, 100 और 50 रुपये के हैं. इस दौरान जाली नोट के अलावा होंडा साइन बाइक तथा मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों के आतंक से जुड़े कनेक्शन की भी जांच करेगी. छापेमारी टीम में नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, पुअनि विजय कुमार राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.