राजपुर. थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के पास से दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच अभियान के दौरान सोनपा गांव के पास से एक बाइक पर सवार दो युवक विदेशी शराब लेकर जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश कियाे. उस वक्त पुलिस को देखते ही वह दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जांच के दौरान उनके पास से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. धंधे के उपयोग में लायी गयी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. पकड़े गये धंधेबाज थाना क्षेत्र के रौनी गांव निवासी मनीष खरवार पिता तेजवंत खरवार एवं अनुपम सिंह पिता सजल सिंह बताये जाते हैं. जिन्हें जेल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में शराब के नशे में झूमते हुए दो शराबी को भी पकड़ा गया है. जिसमें राजेश चौधरी एवं मनु चौधरी दोनों ग्राम चिलबिला थाना दिनारा जिला रोहतास के बताये जा रहे हैं.
फाइल-6- विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement