19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: बांका में दो भाइयों का अपहरण, एक किशोर की बेरहमी से हत्या, दूसरा जान बचाकर भागा

Bihar Crime News: बांका में दो भाइयों का अपहरण कर लिया गया. एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरा भाई जान बचाकर किसी तरह भागने में सफल हो गया.

Bihar Crime News: बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के झिटका गांव से दो चचेरे भाइयों का अपहरण कर उनमें से एक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. हालांकि एक चचेरा भाई किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंच गया. अपराधियों ने 16 वर्षीय दीनबंधु कुमार की बेरहमी से हत्या कर शव को झिटका बहियार के करीब फेंक दिया. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

बालक का शव बहियार में मिला

बालक का शव बहियार में मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के घर में मातम मच गया. घटना के थोड़ी देर बाद रजौन पुलिस एवं धनकुंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की. रजौन पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

अपहरण मामले में दर्ज करायी थी प्राथमिकी

बता दें कि दीनबंधु का शव मिलने के करीब चार घंटे पूर्व ही उसके पिता भोपाल यादव ने रजौन थाना में अपने पुत्र दीनबंधु एवं भाई के पुत्र रोहित कुमार के अपहरण कर लिए जाने को लेकर गांव के बगल टोले धर्मचक झिटका के चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि प्राथमिकी में भूमि विवाद का जिक्र नहीं है. लेकिन चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद गिरिराज सिंह ने जारी की घायलों की जाति सूची
भूमि विवाद की भी चर्चा

ग्रामीणों सहित घर वालों ने बताया कि अभियुक्तों से भूमि विवाद को लेकर माहौल गर्म था. एक दिन पूर्व दोनों गुटों में झड़प की स्थिति भी कायम हो गयी थी. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता भोपाल यादव ने जिस जमीन को खरीदा था जमीन मालिक ने उस जमीन को किसी और को भी रजिस्ट्री की थी. इसके बाद भूमि के मालिकाना हक को लेकर दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी.

घर वालों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे दीनबंधु एवं उसका चचेरा भाई रोहित कुमार अपने खेत में चल रहे पंप सेट का मुआयना करने गया था. शाम के करीब आठ बजे तक जब दोनों वापस नहीं आये तब घरवाले उसे खोजना शुरू किए. लेकिन किसी तरह अपराधियों के चंगुल से मुक्त होने वाला रोहित 3 बजे सुबह घर पहुंचा और पूरी आपबीती घरवालों को बतायी.

दूसरे भाई को भी किया जख्मी

इसके बाद दीनबंधु के पिता गोपाल यादव ने रजौन थाना पहुंचकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कराने से महज 3 घंटे बाद दीनबंधु का शव झिटका बहियार में मिलने की बात सामने आयी. रोहित कुमार किसी तरह जान बचाकर भाग आया लेकिन उसे भी जख्मी किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें