बिहार के बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत

बखरी थाना क्षेत्र के बगरश के पास मोइन विशनपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था. मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

By Ashish Jha | February 16, 2024 6:19 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में बड़ा हादसा हुआ है. मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से यहां दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए बखरी पीएचसी और विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

ट्रैक्टर पर सवार थे छोटे-छोटे बच्चे

जानकारी के अनुसार बखरी थाना क्षेत्र के बगरश के पास मोइन विशनपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था. मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मृतकों की पहचान करैटांड गांव निवासी अमरजीत कुमार की 13 वर्षीया बेटी स्वीटी कुमारी और शिवजी ठाकुर की 14 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.

Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत

निजी अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज

इस हादसे में घायल 12 में से 7 बच्चों में मनोहर महतो का बेटा मयंक कुमार, संजय महतो की बेटी सुनैना कुमारी, गरीब महतो की बेटी संध्या कुमारी, मोहित महतो की बेटी कामिनी कुमारी, कैलाश महतो की बेटी मनीषा कुमारी, देवनारायण महतो की बेटी पूनम कुमारी एवं मनोज गोस्वामी की बेटी दुर्गा कुमारी का इलाज बखरी पीएचसी में चल रहा है. वहीं अन्य घायल पांच बच्चों को इलाज के लिए विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version