profilePicture

बिहार: खगड़िया में गंडक नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गोताखोरों ने शवों को निकाला, पसरा मातम

खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी में अपनी मां के साथ स्नान करने पहुंचे दो बालकों की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे. स्नान के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबकर दोनों की मौत हो गयी. वहीं गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 6:56 AM
an image

खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के खड़गी तिरासी गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में दो बालकों की मौत डूबने से हो गयी. दोनों आपसी रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों के शव को गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला.

बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

गंगौर ओपी क्षेत्र के खड़गी तिरासी गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में दो बालक अपनी मां के साथ पहुंचे थे. तीनों वहां स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दोनों बालक स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले गए. जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक वो काफी गहरे पानी में जाकर डूबने लगे थे. वहीं देखते ही देखते दोनों पानी में समा गए और घाट पर कोहराम मच गया.

खड़गी तिरासी घाट पर कोहराम मचा

बूढ़ी गंडक के खड़गी तिरासी घाट पर कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकाला गया. मृतकों की पहचान तिरासी गांव निवासी श्यामसुंदर रजक के नौ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और शशि रजक के सात वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी है. दोनों आपस में चचेरे भाई लगते थे.

गोताखोरों ने निकाले शव

इस घटना से बूढ़ी गंडक के खड़गी तिरासी घाट पर कोहराम मच गया.वहीं इसकी सूचना फौरन प्रशासन को दी गयी. मौके पर स्थानीय गोताखोर पहुंचे. दोनों को खोजने का प्रयास शुरू किया गया. आखिरकार दोनों के शव का पता चला. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकाला गया. इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. लोग परिजनों को हिम्मत दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version