भागलपुर में बम विस्फोट से दो बच्चे जख्मी, खेलने के दौरान बच्चों ने छुआ तो हुआ धमाका
भागलपुर में बम विस्फोट से दो बच्चों के घायल होने की सूचना है. बम के बगीचे में रखा हुआ है. खेलने के दौरान बच्चे बगीचे में रखे बम को छुआ तो धमाका हो गया. बताया जाता है कि बम विस्फोट गुरुवार की दोपहर में हुआ है.
भागलपुर. भागलपुर में बम विस्फोट से दो बच्चों के घायल होने की सूचना है. बम के बगीचे में रखा हुआ है. खेलने के दौरान बच्चे बगीचे में रखे बम को छुआ तो धमाका हो गया. बताया जाता है कि बम विस्फोट गुरुवार की दोपहर में हुआ है. धमाके में 2 बच्चे जख्मी हो गये हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नाथनगर इलाके के मनोहरपुर इलाके की है. घटना की सूचना नाथनगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
झाड़ियों के बगल में बम छुपा कर रखा हुआ
स्थानीय मीडिया के अनुसार मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुर गांव में एक चबूतरे के पास झाड़ियों के बगल में बम छुपा कर रखा हुआ था. खेलने के दौरान बच्चों ने बम को उठाने की कोशिश की, इसी दौरान बम फट गया. इससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों बच्चों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मनोहरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के घर के पिछले हिस्से के झाड़ियों में बम ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार को खेलने के दौरान बच्चों ने गेंद नुमा बम को देखा. बम को जैसे ही छुआ..एक जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गये. धमाके की आवाज करीब आधे किलोमीटर तक सुनाई दी. आसपास के लोग मौके पर जुट गये. बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.