21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में फिर से मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंची

Corona Update: गया जिले में दो नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज विभाग की देखरेख में जारी है.

पटना/गया: बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के दो नये केस मिले है. दोनों संक्रमित मरीज गया में मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंच गयी. बात दें कि बीते दिनों गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम हुआ था. उस दौरान भी गया में कई विदेशी सैलानी संक्रमित पाये गये थे. हालांकि स्वास्थ्य विभाग राज्य में संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में है. इस वजह से बिहार में संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में है.

बीते 24 घंटे में 47 हजार से अधिक सैंपलों की हुई जांच

बिहार में कोरोना के ग्राफ को न्यूनतम स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. तेजी से कोरना जांच किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 47 हजार 525 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें दो नये केस मिले थे. ये दोनों केस गया जिले से सामने आये हैं.

संक्रमित मरीजों को किया गया आइसोलेट

गया में दो नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज विभाग की देखरेख में जारी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12 हजार से अधिक लोगं की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमण से ठीक हुए लोगों की बात करें तो, प्रदेश में अब तक 8 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से बचाव के लिए ये उपाय करें

बता दें कि अभी भी पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह उबर नहीं पाया है. कुछ महीनों के अंतराल पर वायरस का कोई न कोई नया वैरिएंट सामने आ रहा है और लोग उसकी चपेट में आ रहे हैं. कुछ महीने पहले तक डेल्टा वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा था. लेकिन अब ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट की चर्चा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा. साथ ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लेने के साथ बुस्टर डोज ले, घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें. संक्रमण की शंका होने पर डॉक्टर से से सालह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें