मुजफ्फरपुर: होटल संचालक विकास पांडेय से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी मोकामा टाल इलाके से की गयी है. पकड़े गये शातिरों में सारण जिले के साेनपुर थाना क्षेत्र निवासी जितेश कुमार यादव और उसका माेकामा टाल के धर्मपट्टी का रहने वाली स्थानीय सहयोगी गोलू कुमार शामिल है. जितेश का संबंध छोटू राणा गिरोह से रहा है. पुलिस को एक वीडियो फुटेज मिला है. इसमें जितेश बालाओं के साथ नृत्य के दौरान छोटू राणा का नाम लेता दिख रहा है. हालांकि, पुलिस की पूछताछ के दौरान वह लगातार छोटू राणा को नहीं पहचानने की बात करता रहा है.
पुलिस की विशेष टीम ने किया खुलासा
रविवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विकास पांडेय को रंगदारी मांगे जाने के बाद से पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी थी. डीआइयू के सहयोग से टीम ने रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि सिम फर्जी आइडी का उपयोग कर निकाला गया है. 30 दिसंबर को तुर्की थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद भी सिम लगातार सक्रिय था और शातिर रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दे रहे थे. ऐसे में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान मोकामा टाल इलाके से इन दोनों शातिरों को दबोचा है. पुलिस को इनके पास से कई वीडियो फुटेज मिले हैं.
रंगदारी के पैसे से अय्याशी करते थे आरोपी: पुलिस
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला है कि इनका कनेक्शन छोटू राणा गिरोह से भी है. जितेश का छोटू राणा के साथ एक फोटो भी पुलिस को मिला है. इसके बाद भी वह इन्कार कर रहा है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि गिरोह में और भी शातिर शामिल हैं. ये लगातार रंगदारी मांगते हैं और उसके पैसे से अय्याशी करते हैं. बरामद वीडियो फुटेज में शातिर जितेश बालाओं के साथ नृत्य करते और जाम छलकाते देखा गया है. लगातार रंगदारी मांगने में इसके गिरोह के और सदस्यों की भी भूमिका सामने आयी है. सिम उपलब्ध कराने वाले साथी से लेकर अन्य शातिरों को भी पुलिस तलाश रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुनसान इलाके में बना रखा था ठिकाना
पुलिस को जितेश तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुदूर सुनसान इलाके में जितेश ने ठिकाना बना रखा था. उसका स्थानीय साथी उसे वहां संरक्षण दे रहा था.