दो कप चाय और दो सिगरेट बना नीतीश की मौत का कारण

32 रुपये के लिए चाय दुकानदार कुंदन से हुआ था बिट्टू का झगड़ा, गलत पहचान के कारण बिट्टू के बदले हो गयी नीतीश की हत्या

By Radheshyam Kushwaha | March 15, 2020 10:31 AM

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र में 12 मार्च को हुई गोली मार कर नीतीश कुमार की हत्या में एक नया मोड़ आ गया है. सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने लोहिया नगर सहायक थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है. इन्होंने बताया कि दो कप चाय और दो गोल्ड फ्लैक सिगरेट हत्या का कारण बना. मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने कहा कि 12 मार्च की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पोखड़िया निवासी बिट्टू अपने एक साथी के साथ लोहिया नगर दुर्गास्थान के पास वाली कुंदन की चाय दुकान पर चाय और सिगरेट पीने गया था. चाय दुकानदार ने दो कप चाय और दो गोल्ड फ्लैक सिगरेट का बिल 32 रुपये का दिया.इस पर बिट्टू ने दुकानदार को 100 रुपये देकर 70 रुपये वापस करने की बात कहीं, लेकिन दुकानदार यह जिद पर अड़ गया कि आपने हमें 100 रुपये दिया ही नहीं. इसी बात को लेकर दुकानदार, दुकान पर बैठे एक और युवक शांतनु के साथ बिट्टू की मारपीट हो गयी.

मामले को शांत कराने के लिए नीतीश बिट्टू के साथ गया था दुकान पर

पिटाई खाने के बाद बिट्टू अपने दोस्त पोखड़िया निवासी नीतीश को सारी बात बताने चला गया. जब नीतीश बिट्टू के साथ दुकानदार को समझाने आया तो पूर्व से वहां मौजूद मटिहानी थाना क्षेत्र निवासी शिवम और उसका भाई शांतनु ने बिट्टू के बजाय नीतीश पर गोली चला दी. एसडीपीओ ने बताया कि झगड़ा बिट्टू के साथ हुआ था,जबकि नीतीश मामले को शांत कराने के लिए गया था.लेकिन शिवम ने समझा कि झगड़ा नीतीश के साथ ही हुआ है,और उसने नीतीश पर गोली चला दी. एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम चार लोगो ने दिया था. जिसमें से एक कि गिरफ्तारी कर ली गयी है.अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version