Loading election data...

Bihar News: औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, अलग-अलग घटनाओं में गयी दोनों की जान

Bihar News: औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मौत अलग-अलग घटनाओं में हुई है. एक शव की पहचान नहीं हो सकी है जबकि एक अन्य मृतक की पहचान हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 3:15 PM

बिहार के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गयी. ट्रेन की चपेट में आकर रफीगंज स्टेशन के चरकावा नहर के पास एक वृद्ध की मौत हो गयी जबकि डीहवार स्थान के पास एक युवक ट्रेन से कट गया. खबर लिखे जाने तक मृत वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी जबकि मृत युवक की पहचान डीहवार स्थान छोटी इमादपुर निवासी संजय राम के रूप में की गयी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

70 वर्षीय वृद्ध की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से मौत की पहली घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के चरकावा नहर के पास की है. जहां पोल संख्या 505/25-27 के बीच एक ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध घायल हो गये. जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जवानों द्वारा जख्मी को आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. डॉक्टरों ने देखते ही जख्मी को मृत घोषित कर दिया.

शव की पहचान नहीं

आरपीएफ के द्वारा वृद्ध के शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. शव को सुरक्षित रख लिया गया है और पहचान की कोशिश व परिजनों की खोज की जा रही है.

Also Read: VIDEO: बिहार के बेतिया में किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग? क्या दोहराया गया बेगूसराय कांड? जानें पूरी हकीकत
30 वर्षीय युवक की मौत

वहीं औरंगाबाद के ही एक अन्य मामले में रफीगंज स्टेशन के डीहवार स्थान के पास ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से डीहवार स्थान छोटी इमादपुर निवासी किशुनदयाल राम के 30 वर्षीय पुत्र संजय राम की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की. उनका रो-रो कर बुरा हाल था.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोन नगर भेजा गया. मृतक के पिता किशुनदयाल राम ने बताया कि मृतक के पुत्र सूरज कुमार व तीन पुत्री आरती कुमारी, मधु कुमारी, गुनगुन कुमारी एवं मृतक की पत्नी लीलावती देवी पूरी तरह से बेसहारा हो गई. घर में कमाने वाले संजय राम ही थे, जो डीहवार स्थान में नारियल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version