बिहार: बेतिया में झोपड़ी पर गिरा ठनका तो युवती की गयी जान, बांका में मवेशी चरा रहे पशुपालक की वज्रपात से मौत
बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो और लोगों की जान गयी है. बेतिया में एक झोपड़ी पर ठनका गिर गया जिससे युवती की मौत हो गयी जबकि बांका में मवेशी चराने निकले पशुपालक की मौत वज्रपात की वजह से हो गयी.
बिहार में मौसम के तेवर अब नरम हो रहे हैं. मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन अभी भी बारिश हर जगह अपनी रफ्तार में नहीं है. पिछले दो दिनों से बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी है. वहीं वज्रपात की चपेट में आकर मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा. बेतिया और बांका में ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी.
बांका में पशुपालक की मौत
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी सियाराम चौधरी के पुत्र निरंजन कुमार चौधरी (40) बहियार में मवेशी चरा रहे थे. शाम होते ही तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. जिससे बचने के लिए वह बहियार में एक पेड़ के नीचे छिप गये. इस दौरान आकाशीय बिजली उस पेड़ पर ही गिर पड़ी. वज्रपात से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में भोज खाकर लौट रहे युवक को लोगों ने समझा चोर, भीड़ ने बेरहमी से पीटकर की हत्या
बहियार में मिला शव
देर शाम सभी मवेशी घर लौट आये, लेकिन निरंजन के वापस नहीं लौटने पर घर के लोग उन्हें खोजने निकले. करीब एक बजे रात में उनका शव वनवर्षा बहियार स्थित एक डांड़ के समीप मिला. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देर रात ही परिजन शव को उठा कर घर लाए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सुबह गांव पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बेतिया में युवती की मौत
वहीं पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भी ठनके की चपेट में आकर एक युवती की जान चली गयी. सपही पंचायत के फगुनहटा गांव में शुक्रवार को ठनका गिरा. जिससे रिंकू साह की पत्नी 20 वर्षीय आरती देवी की मौत हो गयी. आरती देवी अपने घर के ही समीप बने फूस की रसोई में खाना पका रही थी. अचानक इसी झोपड़ी पर ठनका गिर गया और इसकी चपेट में आकर आरती देवी की मौत हो गयी. बता दें कि सूबे में ठनके की वजह से दर्जनों मौत हुई है.