बिहार: जमुई में मानसून की पहली बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम, ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत
बिहार: जमुई में मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी. बुधवार को शाम के बाद जोरदार बारिश हुई लेकिन इस दौरान ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत भी हो गयी जिससे परिजनों के बीच मातम पसर गया. वहीं जिले में 24 जून तक स्कूल बंद किए गए हैं.
बिहार में प्रचंड गर्मी के बाद अब मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है. जमुई के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. बुधवार को मानसून की पहली बारिश हुई. देर तक हुई जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर दी लेकिन ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत भी हो गयी. जिससे दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है.
जमुई में मानसून की पहली बारिश
कई दिनों के इंतजार के बाद अंततः मानसून ने जमुई में दस्तक दे दी. बुधवार को मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई. देर तक हुए तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि तेज बारिश के बीच लगातार बादल गरजने की आवाज से लोग सहमे रहे. लोगों को लग रहा था कि आसपास ही कहीं ठनका गिरा हो. देर शाम शुरू हुई बारिश देर तक रफ्तार पकड़े रही. सड़कों पर बरसात के पानी बहने लगे. सूखे खेतों में पानी दिखने लगा. तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर भी चमक आयी. बुधवार को आम दिनों की तरह ही भीषण गर्मी थी, लेकिन शाम होते ही अचानक बादल घिर आये और देखते ही देखते गरजते बादल के बीच तेज बारिश होने लगी.
मवेशी लाने बहियार गये पशुपालक की मौत
जिले के अलग-अलग जगहों पर बुधवार की शाम बारिश के साथ हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडेय उर्फ घोलट पांडेय व सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भुट्टू मांझी के पुत्र भुखन मांझी उर्फ सुमन शामिल हैं. बताया जाता है कि अशोक पांडेय मवेशी लाने बहियार गये थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से वो झुलस गये. स्थानीय लोगों और परिजनों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: बिहार: आरा में सड़क किनारे खड़ी पिकअप में कार ने मारी टक्कर, टायर बदल रहे चालक का सिर धड़ से हुआ अलग
खेत में काम कर रहे किसान की मौत
दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भुखन मांझी उर्फ सुमन अपने घर के बगल स्थित खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात के चपेट में आकर झुलस गया. परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
शहर में बुधवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. साथ ही शहरवासियों को बीते एक पखवारे से चल रहे हीट वेव से राहत मिली है. हालांकि दिनभर पूरबा हवा व आसमान में बादल छाये रहने से वातावरण में नमी बनी थी.
24 जून तक स्कूल बंद
बताते चलें कि बीते मंगलवार की शाम से ही आसमान में बादल छाने के साथ बूंदा-बांदी हुई थी. 15 जून से ही मानसूनी बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जतायी गयी थी. पर, मानसून आने में देरी से लोगों को भीषण गर्मी ने परेशान कर रखा है. इधर गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले 24 जून तक जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि बंद कर दी है.