भागलपुर के शाहकुंड में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. माणिकपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. मृतक सुल्तानगंज के निवासी बताए जा रहे हैं.
कार हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान सुल्तानगंज के सुचीत कुमार सिंह और सुलतानगंज के शाहाबाद चौक के रहने वाले संजय साह के रूप में हुई है. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया.
एक अन्य हादसा भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बाइपास सड़क पर हुआ जहां बंशी टीकर गांव के पास सोमवार को दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार भीखनपुर निवासी इलेक्ट्रिशियन 34 वर्षीय मिर्जा अफजल बेग की मौत हो गयी. इसी हादसे में एक अन्य युवक भीखनपुर निवासी मो नियाजुल गंभीर रूप से घायल है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. हादसे के बाद दोनों घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने अफजल को मृत घोषित कर दिया और घायल नियाजुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना के तुरंत बाद ट्रक छोड़ कर मौके से चालक और खलासी फरार हो गये. ट्रक पर सीमेंट लोड है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अफजल इलेक्ट्रिशियन का करता था. एक निजी अस्पताल में काम कर नियाजुल के साथ बाइक से घर लौट रहा था. बंशीटीकर गांव के अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सबौर थाना पुलिस ने जेएलएनएमसीएच में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. मामले की प्राथमिकी मृतक की पत्नी सोफिया परवीन के बयान के आधार पर दर्ज की गयी. इसमें ट्रक के चालक को आरोपित बनाया गया है.
अफजल की मौत हो जाने के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. मृतक की पत्नी सोफिया, मां मीना उर्फ राजिया समेत सभी परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. अफजल अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके अन्य भाई नाजिम, इमरान, हैदर भी गहरे सदमें में हैं. अफजल अपने पीछे दो वर्षीय पुत्री अणु को छोड़ गये हैं. परिजनों ने कहा कि अफसल काफी मिलनसार और मृदुभाषी युवक था. बड़ी संख्या में लोग घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गये थे.