पटना . पटना में सोमवार की शाम तक कुल 27 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. ये मरीज शहर के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं. इन मरीजों के साथ ही जिले में अभी कुल एक्टिव केसों की संख्या 342 हो गयी है.
हाल के दिनों में लगातार कोरोना के एक्टिव केस कम हुए हैं. जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पटना शहरी क्षेत्र में हैं. जिले में अब तक 146,044 लोग कोराना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 143,384 ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिले में अब तक 2318 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से दो मरीजों की सोमवार को मौत हो गयी है. ये दोनों मरीज यहां गंभीर स्थिति में पिछले दिनों आये थे. इसके साथ ही एक अन्य मरीज की कोरोना से मौत हो गयी. इस तरह से यहां कुल तीन मरीजों की मौत हुई है.
यहां सोमवार को चार नये मरीजों को भर्ती करवाया गया है, जिसमें एक मरीज ब्लैक फंगस का है और तीन संक्रमित हैं. अभी कोविड और ब्लैक फंगस के कुल 173 मरीज भर्ती हैं. इसमें ब्लैक फंगस के 103 मरीज हैं. यहां फिलहाल आॅक्सीजन वाला 14 बेड खाली पड़ा है.
Posted by Ashish Jha