Loading election data...

मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत, तीन लोगों के आंखों की गयी रोशनी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम उमेश साह, पप्पू राम, धर्मेंद्र, राजू और एक अन्य ने मिलावटी पेय पदार्थ पी थी. शुक्रवार की रात को ही पांचों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद सभी ने स्थानीय डॉक्टर से अपना अपना इलाज शुरू कराया.

By Ashish Jha | September 24, 2023 10:20 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर आंबेडकर नगर मोहल्ले में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गयी. आंख की रोशनी गंवाने वाले तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम उमेश साह, पप्पू राम, धर्मेंद्र, राजू और एक अन्य ने मिलावटी पेय पदार्थ पी थी. शुक्रवार की रात को ही पांचों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद सभी ने स्थानीय डॉक्टर से अपना अपना इलाज शुरू कराया.

आधा घंटे के अंतराल पर दो की मौत

रविवार की सुबह आधा घंटे के अंतराल पर उमेश और पप्पू की मौत हो गयी. पप्पू एक गैस एजेंसी में वेंडर था. राजू, धर्मेंद्र और एक अन्य की आंख की रोशनी चली गयी. राजू पेंटर और धर्मेंद्र बिजली मिस्त्री है. पांचवां सदर थाना के शेरपुर इलाके का रहने वाला है. वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. उसकी आंख की भी रोशनी चली गयी है. उसके परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. पुलिस अब तक पांचवें का सत्यापन नहीं कर सकी है.

कई थानों की पुलिस आंबेडकर नगर पहुंची

रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर सहित कई थानों की पुलिस आंबेडकर नगर पहुंची. एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित भी पहुंचे. कई घरों की तलाशी भी ली गयी. बीमार को एसकेएमसीएच भेजा गया. मृतक पप्पू राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. दूसरे मृतक उमेश साह के शव का पोस्टमार्टम गुवाहाटी से उसके पुत्र के आने के बाद होगा.

मां-बेटी हिरासत में

धर्मेंद्र राम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदी थी, जिनका परिवार अवैध कारोबार में शामिल है. एएसपी ने कहा कि पासवान की तलाश की जा रही है, जो पहले भी शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस ने पोखरिया पीर से मिलावटी पेय पदार्थ बेचने के आरोप में मां – बेटी को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य धंधेबाज शिवचंद्र पासवान फरार है. घटनास्थल पर काजी मोहम्मदपुर पुलिस के अलावा सदर , मिठनपुरा और बेला थाने की पुलिस कैंप कर रही है. फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो की मौत की बात सामने आयी है. दो की आंख की रोशनी चली गयी है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच करायी जा रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

प्रारंभिक जांच में जहरीली शराब से मौत का अंदेशा

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में दो लोगों की संदिग्ध मौत व कइयों के अस्वस्थ होने के मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया है. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि प्राथमिक सत्यापन में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अवैध जहरीली पेय की संभावना व्यक्त की गयी है. इसको देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा माइकिंग करते हुए जांच-पड़ताल एवं सत्यापन किया जा रहा है.

मृत व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस टीम मौके पर मौजूद है एवं एफएसएल टीम को घटनास्थल से साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया जा रहा है. मृत व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस घटना में मुख्यालय को काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों पप्पु राम एवं उमेश साह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु जबकि दो अन्य व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है. अस्वस्थ व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version