Bihar Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गयी और इस हादसे में दोनों गाड़ी पर सवार चालकों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटना मीरगंज के पास की बतायी जा रही है.
ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार अहले सुबह की है. जब मीरगंज थाना अंतर्गत कुरसेला – जोगबनी स्टेट हाइवे पर मरहा टोला गांव के पास ये हादसा हुआ. एक ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में कंटेनर चालक की पहचान नवादा जिला के नारदीगंज थाना अंतर्गत भदोंर गांव निवासी वार्ड नंबर 13 के मनोज यादव के पुत्र संतोष कुमार (उम्र 30 वर्ष)और ट्रक चालक की पहचान कोलकाता के 45 /5 पाठक परा रोड निवासी आर एस गुप्ता के पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता (उम्र 52 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
दोनों चालकों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला
ट्रक और कंटेनर की टक्कर में दो चालकों की मौत की सूचना मिलने पर मीरगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. दोनों चालकों के शव बुरी तरह गाड़ी में ही फंसे थे. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला. मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने हादसे को लेकर बताया कि ट्रक चालक एवं कंटेनर चालक के शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या है हादसे की वजह?
घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आयी है. लेकिन मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक को झपकी आ गयी होगी इसलिए ऐसी घटना हुई होगी, ऐसी संभावना है. बता दें कि ट्रक पर बालू लदा था और बालू लादकर ट्रक लेकर चालक कुरसेला से सरसी की ओर जा रहा था. वहीं कंटेनर खाली थी जो सरसी से कुरसेला की ओर विपरित दिशा से आ रहा था. मरहा टोला के पास दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी.