अगले सप्ताह शुरू होगी वैशाली और बोधगया के लिए दो-दो इलेक्ट्रिक बसें
वैशाली और बोधगया के लिए दो-दो इलेक्ट्रिक बसें अगले सप्ताह शुरू होंगी. वैशाली जाने वाली दोनों बसें बुद्ध सर्किट से होते हुए दरभंगा तक जायेंगी. पटना से हाजीपुर, लालगंज, वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर और वहां से दरभंगा तक ये दोनों बसें जायेंगी.
पटना. वैशाली और बोधगया के लिए दो-दो इलेक्ट्रिक बसें अगले सप्ताह शुरू होंगी. वैशाली जाने वाली दोनों बसें बुद्ध सर्किट से होते हुए दरभंगा तक जायेंगी. पटना से हाजीपुर, लालगंज, वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर और वहां से दरभंगा तक ये दोनों बसें जायेंगी. ये दोनों बसें उन दो बसों को अलावा होंगी, जो अभी एनएच 28 (भगवानपुर) होते हुए चलती हैं.
इस प्रकार दोनों बसों के चालू होने के बाद बसों की संख्या चार हो जायेगी. इसीतरह राजगीर रूट पर भी दो नयी इलेक्ट्रिक बसें शुरू होगी, जो राजगीर होते हुए बोधगया तक जायेंगी. इस प्रकार इस रूट में भी कुल चार इलेक्ट्रिक बसें हो जायेंगी.
जल्द शुरू होगी मध्य रात्रि की बस सेवा
बीएसआरटीसी की सिटी बसें जल्द कुछ रुटों पर देर रात 12 बजे तक चलेगी. इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच जैसी रुटें शामिल होंगी. अगले 10-15 दिनों के भीतर यह सेवा शुरू हो जायेगी.
छठी बार हुआ दिव्यांग स्पेशल बसों के लिए टेंडर
छठी बार दिव्यांग स्पेशल बसों के लिए टेंडर हुआ. पिछले पांच टेंडरों में केवल एक टेंडर आने के कारण इसे फाइनल नहीं किया जा सका. इस बार यदि एक से अधिक वेंडर टेंडर भरती है तो इसे पूरा होने और उसके बाद बसों की आपूर्ति होने में लगभग दो से तीन महीने का वक्त और लगेगा. दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल समेत चढ़ाने के लिए बीएसआरटीसी ने 20 स्पेशल बसों के लिए टेंडर जारी किया है.
Posted by Ashish Jha