22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर दो महिला टीचर की मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी रेलवे क्रासिंग के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. मृतकों की पहचान फेसर निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 38 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी के रूप में हुई है.

औरंगाबाद. औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई. दोनों शिक्षिका स्कूल जा रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी रेलवे क्रासिंग के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. मृतकों की पहचान फेसर निवासी 35 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी और 38 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी के रूप में हुई है. उधर, फेसर रेलवे पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

फेसर रेलवे स्टेशन स्थित गमहारी के समीप हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया मुख्य रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन स्थित गमहारी के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दो महिला शिक्षिका की मौत हो गयी. दोनों महिला शिक्षिका गम्हारी मिडिल स्कूल में पढ़ाती थीं. हर दिन की तरह बुधवार को भी दोनों स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जा रही थीं, तभी ट्रेन की चपेट में आ गईं. हादसे के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ जुट गई.

Also Read: नीतीश कुमार के मंत्री ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले विजय चौधरी- उनका आतंकित होना स्वभाविक

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

एक साथ दो महिलाओं की मौत से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. लोगों द्वारा इसकी सूचना फेसर रेलवे पुलिस व स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सूचना परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दोनों शिक्षिकाएं रेलवे ट्रैक से होकर विद्यालय जा रही थी

परिजनों के अनुसार, हमेशा की तरह दोनों शिक्षिकाएं फेसर से एक साथ पैदल विद्यालय के लिए निकली थी. रेलवे ट्रैक के नीचे से होकर दोनों विद्यालय जाती थी. बुधवार की सुबह उक्त पथ में पानी भरे होने की वजह से दोनों शिक्षिकाएं रेलवे ट्रैक से होकर विद्यालय जा रही थी. फेसर स्टेशन के पूर्वी गुमटी व गम्हारी गुमटी के बीच अचानक गया कि ओर से एक माल गाड़ी आ रही थी, जिससे बचने के लिए दोनों शिक्षिकाएं अप लाइन के दूसरे ट्रैक पर आ गयी. ठीक उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार से जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही दोनों शिक्षिकाओं की मौत हो गयी.

Also Read: बिहार के कई जिलों में फैला आई फ्लू का संक्रमण, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया

कुछ ही दूरी पर रहे कुछ लोगों की नजर जब ट्रेन की चपेट में आनेवाली शिक्षिकाओं पर पड़ी, तो भागते हुए वहां पहुंचे और वहां का मंजर देखकर शोर मचाने लगे. कुछ ही क्षण में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना आरपीएफ व फेसर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर फेसर थानाध्यक्ष डॉ रामबिलास यादव, सब इंस्पेक्टर अफरोज खान दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ के आधार पर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. हालांकि, उसी वक्त परिजनों को भी सूचना दी गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

चार दिन पहले भी महिला की ट्रेन से कट कर हुई थी मौत

अभी चार दिन पहले ही बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली महिला इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पास हुई है. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 27 वर्षीय पुत्री अभिलाषा कुमारी के तौर पर हुई. वो हाल ही में पटना स्थित एक निजी कंट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रही थी. साथ ही मार्केटिंग का काम भी संभाल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें