17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga Airport : दिल्ली-मुंबई जाना हुआ आसान, दरभंगा एयरपोर्ट से दो जहाज भरेंगे उड़ान

Darbhanga Airport : बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व हैदराबाद के लिए कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं.

बिहार में रहने वालो को जल्द ही दो नई उड़ानों की सौगात मिल सकती है. ये दोनों उड़ाने देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए होंगी. इस बात की जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दी. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी इंडिगो ने दोनों रूटों पर उड़ान शुरू करने के लिए आवेदन किया है. मंत्रालय से जैसे ही स्लॉट मिल जाएगा एक दिसंबर से नयी उड़ान शुरू हो जाएगी. बता दें कि फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व हैदराबाद के लिए कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं. 

फिलहाल चार शहरों के लिए उड़ान भरती हैं जहाजे

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व हैदराबाद के लिए कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं। वहीं, मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के लिए  यह सेवा रोजाना होगी, जबकि मुबई के लिए सप्ताह में चार दिन होगी. 

डिगो व स्पाइसजेट दे रही हैं सेवा

फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट पर इंडिगो व स्पाइसजेट अपनी सेवा दे रही हैं. इन दोनों कंपनियों का तीन साल का करार पूरा हो चुका है. यहां विभिन्न रूटों पर सेवा देने के लिए मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से आवेदन मांगा था. दरभंगा से दिल्ली और मुंबई की उड़ान सेवा के लिए पहला आवेदन देने वाली कंपनी इंडिगो बन गयी है. उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी दरभंगा से सेवा देने के लिए आवेदन कर सकती हैं. यहां से अधिक संख्या में विमानों का परिचालन होने से किराये में भी कमी आएगी. 

इसे भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, बोले- उनके जीवन ने सबको प्रेरित किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें