वैशाली में लूटपाट के दौरान दो दोस्तों को मारी गयी गोली, थाना क्षेत्र तय करने में उलझी पुलिस
बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये. पुलिस थानों की सीमाएं सुलझाने में उलझ कर रह गयी. मामला हाजीपुर का है जहां अपराधियों ने बाइक सवार दो दोस्तों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
हाजीपुर. बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये. पुलिस थानों की सीमाएं सुलझाने में उलझ कर रह गयी. मामला हाजीपुर का है जहां अपराधियों ने बाइक सवार दो दोस्तों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस आयी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अब पुलिस इस बात को लेकर उलझ गयी है कि आखिर वारदात किस थाना इलाके में हुआ है.
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दोस्त बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढिया पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने उनका रास्ता रोक दिया. उनके साथ लूटपाट की कोशिश करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों पर गोली चला दी. एक लड़के को हाथ में गोली लगी है, जबकि दूसरे के पैर में गोली लग गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
सीमा क्षेत्र को लेकर उलझी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले के छानबीन की जा रही है. दोनों घायल युवक महुआ थाना क्षेत्र के राजन कुमार और आलोक कुमार हैं, जो दोस्त की शादी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में बारात गए थे. बारात से लौटने के दौरान अपराधियों ने लूटपाट की और विरोध करने पर दोनों को गोली मार दिया. घटनास्थल भगवानपुर और गरौल थाना की सीमा पर स्थित है, ऐसे में पुलिस सीमा क्षेत्र को लेकर उलझ गई है.