Bihar News: पूर्वी चंपारण में गंडक नदी में डूबकर लापता हुई दो किशोरी, खोज में जुटी SDRF की टीम
Bihar News: पूर्वी चंपारण में दो किशोरियां गंडक नदी में डूब गयी हैं. दोनों की खोज में SDRF की टीम लगी है. बताया जा रहा है कि दोनों किशोरी मवेशी चराने के लिए गयी थीं. लौटने के क्रम में किसी तरह दोनों गहरे पानी में चली गयीं और डूब गयीं.
पूर्वी चंपारण में गंडक नदी में दो किशोरी गहरे पानी में जाने से डूब गयी. दोनों के शव को लगातार ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं है. मवेशी चराने के लिए दोनों अपने घरों से निकली थीं. गंडक नदी में हादसे का शिकार बन गयीं. एसडीआरएफ की टीम दोनों के शव को ढूंढने में लगी.
गंडक नदी में दो किशोरी डूबी
केसरिया थाना क्षेत्र के ढेकहां पंचायत के मुजवानिया गांव स्थित गंडक नदी में मंगलवार की देर शाम दो बच्चियां डूब गयीं. अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महंगू राय की 11 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी एवं स्वर्गीय कैलाश सहनी की 14 बेटी रूबी कुमारी मवेशी के लिए चारा लाने दियारा गयी थी. गंडक नदी होकर लौटने के क्रम में वे दोनों हादसे का शिकार बन गयी. बताया जा रहा है कि दोनों लड़की किसी तरह गहरे पानी में चली गयी. जिससे दोनों डूब गयी.
Also Read: Bihar News: मुंगेर में पुलिस पर हमला, अवैध तरीके से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने पर लोगों ने किया पथराव
ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना
जब ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो वो फौरन दोनों को ढूंढने में लग गये. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन शव नहीं मिला. जिसके बाद इस हादसे की सूचना फौरन प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलते ही एसआई राम कुमार राम व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी
फौरन एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चियों को खोजने में जुटी है. वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर डटे हुए थे. दो किशोरियों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.