गया में रक्षाबंधन पर घर से निकली दो बच्चियों को नदी में फेंका, दुराचार के बाद मां को बालू में गाड़ा

शेरघाटी शहर के नयी बाजार इलाके स्थित मोरहर नदी में दो बेटियों को फेंकने व मां को गर्दन तक जमीन (बालू) में गाड़ने का मामला सामने आया है. नदी में फेंकने से दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम व महिला को मेडिकल जांच के लिए गया भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2022 8:10 AM

शेरघाटी (गया). शेरघाटी शहर के नयी बाजार इलाके स्थित मोरहर नदी में दो बेटियों को फेंकने व मां को गर्दन तक जमीन (बालू) में गाड़ने का मामला सामने आया है. नदी में फेंकने से दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम व महिला को मेडिकल जांच के लिए गया भेजा है. इधर, महिला और उसके पति के बयान में भी अंतर पाने पर पुलिस मामले की असलियत का पता लगाने में जुटी है.

अज्ञात व्यक्ति ने पुल से फेंक दिया

शनिवार की सुबह मोरहर नदी में दो बच्चियों के शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बच्चियों के पास बैठी उसकी मां ने बिलखबिलख कर बताया कि शुक्रवार को वह अपने मायके आमस थाना क्षेत्र के मोरैनिया गांव से शेरघाटी बाजार करने के लिए अपने बच्चों के साथ आयी थी. बाजार से लौटने के दौरान शाम करीब छह बजे उसकी बच्चियों को अज्ञात व्यक्ति ने पुल से फेंक दिया. इतना ही नहीं, उसे भी उठा कर पुल के नीचे लाया और उसके साथ दुराचार किया. इसके बाद उसे गर्दन तक जमीन में गाड़ दिया.

मृत बेटियों को देख कर मूर्छित हो जा रही थी महिला

शनिवार की सुबह जब कुछ लोग नदी में शौच के लिए पहुंचे, तो उसे गर्दन तक गड़ा देख कर हल्ला किया. इसके बाद उसे बाहर निकाला गया. लेकिन, किसी ने इस बात की खबर पुलिस को नहीं दी. महिला बारबार अपनी मृत बेटियों को देख कर मूर्छित हो जा रही थी. इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए गया भेजा गया है.

पति बोला : रक्षाबंधन के लिए घर से निकली

उधर, बांकेबाजार के केवाल गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पीिड़त महिला उसकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी के छोड़ कर जाने के बाद उससे शादी हुई थी. उससे दो बेटियां थीं. उसने बताया कि उसकी पत्नी शुक्रवार को रक्षाबंधन के दिन दोपहर बाद करीब दो बजे अपने मायके आमस थाना क्षेत्र के मोरैनिया जाने के लिए निकली थी.

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

वह भाई को राखी बांधने के लिए जाने की जिद कर रही थी. उसने मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि महिला झगड़ा कर बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी. बेटियों के मारे जाने की खबर उन्हें शनिवार को लगी. पति-पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version