Loading election data...

कुत्ते के बच्चे पर वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट, एक की मौत, आठ लोग घायल

सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया

By Radheshyam Kushwaha | March 24, 2020 7:27 AM

छपरा. बिहार के छपरा जिले स्थित मांझी थाना क्षेत्र के रघुनाथ गिरि के मठिया गांव में कुत्ते के बच्चे पर कब्जा जमाने के विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की रविवार की रात को हत्या कर दी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रघुनाथ गिरि के मठिया गांव में फुलेना गिरि के 45 वर्षीय पुत्र मदन गिरि और पारसनाथ गिरि के पुत्र हरीनाथ गिरि को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.

सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मदन गिरि को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरीनाथ गिरि को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार कि देर शाम को दोनो पक्ष के लोग एक कुते के बच्चे को लेकर आपस में उलझ गये. पहले दोनो के बीच पहले कहा-सुनी शुरू हुई उसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे व रड का प्रयोग कर रहे थे. इसमें दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मदन गिरि, पवन गिरि, हरिनाथ, अरविंद गिरि, सुशीला देवी, राज कुमार गिरि, वकील गिरि व सरिता कुमारी शामिल है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज कर दो को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया. इस दौरान मदन गिरि की मौत छपरा ले जाने के क्रम में हो गयी. जबकि हरि गिरि को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया. इनमें वकील गिरि, राजकुमार गिरि और अरविंद गिरि शामिल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. सोमवार को शव दरवाजे पर पहुंचते ही मृतक की पत्नी, बेटी व छोटे बेटे की चीख-पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक को तीन लड़के व दो लड़कियां है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version