फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से दरभंगा के एक डॉक्टर समेत दो मरीजों की मौत हो गयी जबकि एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स के आइसोलेशन वार्ड में खगौल के रघुनाथ पथ निवासी 63 वर्षीय सुशीला देवी एवं दरभंगा के डॉ प्रसन्ना कुमार मिश्रा की मौत कोरोना से हो गयी.
वहीं एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. वहीं, पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित पटना निवासी 43 वर्षीय जीतेंद्र कुमार मांझी नामक एक और मरीज की मौत हो गयी.
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में कभी कमी तो कभी इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन, इस बीच गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में कोरोना व ब्लैक फंगस बीमारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.
जून में अब तक कुल छह दिन ऐसे आये हैं, जिनमें इन दोनों अस्पताल में एक भी मरीज की कोविड व ब्लैक फंगस से मौत नहीं हुई है. हालांकि आइजीआइएमएस में पांच व पीएमसीएच में एक गंभीर मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं, आइजीआइएमएस में पांच लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.
Posted by Ashish Jha