खगड़िया. नये साल के पहले दिन खगड़िया से एक हादसे की सूचना है. खगड़िया में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे के अंदर खगड़िया में यह दूसरा हादसा है जब सड़क या रेल मार्ग पर युवकों की जान गयी है. कल ही हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई थी. आज नव वर्ष के मौके पर मंदिर जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना बरौनी-सहरसा रेलखंड स्थित धमारा घाट स्टेशन के पास की है.
मिल रही जानकारी के अनुसार खगड़िया में बागमती नदी के ऊपर बने पुल पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई है. साल के पहले दिन हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का कहना है कि नए साल के पहले दिन तीन युवक पूजा करने के लिए मां कात्यायनी मंदिर जा रहे थे. मंदिर जल्दी पहुंचने के लिए तीनों युवक बागमती नदी के ऊपर बने रेल पुल को पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही जानकी एक्सप्रेस दो युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गयी, जबकि तीसरे युवक ने पुल से नीचे कूदकर अपनी जान बचायी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुल से छलांग लगाकर अपनी जान बचानेवाले तीसरे युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि उस युवक ने बताया कि उन दोनों को सोचने का वक्त नहीं मिला, जबकि वो सबसे आगे चल रहा था और उसे छलांग लगाने में वक्त मिला.
इधर, एनएच 31 गंडक पुल के निकट शनिवार को एक हाइवा की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के रहनेवाले पप्पू चौधरी के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आदर्श कुमार रहीमपुर सोनबरसा स्थित अपने डेरा से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचकर एनएच – 31 को जाम कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा.