दरभंगा में रिटायर्ड आइएएस के घर से दो लाख रुपये व लाखों के जेवरात चोरी, घर का किया ऐसा हाल…

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग में चोरों ने सेवानिवृत्त आइएएस के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली. गृहस्वामी अपनी पत्नी के साथ मुंगेर गए हुए थे. रविवार को घर पहुंचने पर देखा कि घर का सभी दरवाजा टूटा हुआ है. साथ ही आलमारी का लॉक भी टूटा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 3:38 AM

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग में चोरों ने सेवानिवृत्त आइएएस के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली. गृहस्वामी अपनी पत्नी के साथ मुंगेर गए हुए थे. रविवार को घर पहुंचने पर देखा कि घर का सभी दरवाजा टूटा हुआ है. साथ ही अालमारी का लॉक भी टूटा है. इसके बाद सेवानिवृत्त आइएएस तेज नारायण लाल दास की ओर से थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस वहां पहुंची. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

रविवार को पहुंचे घर तब जाना की हो गयी चोरी

गृहस्वामी ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने गुरु से मिलने मुंगेर गए हुए थे. रविवार को दरभंगा पहुंचे. घर के सभी दरवाजाें का ताला टूटा हुआ है. अालमारी में रखे दो लाख नकद के अलावा 12 ग्राम के सोने का सिक्का व कई जेवरात गायब हैं. उन्होंने बताया कि जाने से एक दिन पूर्व ही उन्होंने बैंक से अपनी पेंशन निकाली थी. घर में उनके अलावा उनकी पत्नी ही रहती है. उनका कहना है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया है. घर में रखी किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. सिर्फ नकद व जेवरात गायब है. पूरे घर का सामान बिखेर दिया गया था.

पंचायती राज विभाग के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं पीड़ित

आसपास के लोगों ने बताया कि मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गयी है. पीड़ित मूल रूप से वे घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के हरदार के निवासी हैं. रामबाग में भी अपना घर बना कर रहते हैं. कुछ दिन पूर्व पंचायती राज विभाग के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. वह सहरसा, बांका व बेगूसराय के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version