Loading election data...

दो लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को पहले घर से निकाला, फिर मायके में आ की मारपीट

Patna News : मसौढ़ी थाना के खरौना गांव के लाला चौधरी के पुत्र संतोष कुमार द्वारा दो लाख की खातिर अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया.

By Prashant Tiwari | October 21, 2024 8:45 PM

मसौढ़ी थाना के खरौना गांव के लाला चौधरी के पुत्र संतोष कुमार द्वारा दो लाख की खातिर अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा देने और फिर उसके मायके में आकर बीते रविवार की रात मारपीट कर दो लाख रुपये नहीं मिलने पर जान से मार देने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में संतोष कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने अपने पति व सास मंजु देवी के खिलाफ सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मायके में आकर की मारपीट

जानकारी के मुताबिक, थाना के पुरानीबाजार निवासी पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2019 में खरौना गांव के संतोष कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही संतोष कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी को अपने मायके से दो लाख रुपये लाकर देने को कहने लगा. पूजा कुमारी द्वारा अपने पिता की असमर्थता बता रकम लाकर नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और बाद में प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद पूजा कुमारी अपना मायके नगर के पुरानी बाजार में रहने लगी. इधर बीते रविवार को आरोपित पति संतोष कुमार उसके मायके पहुंचा और गाली-गलौज कर डंडा व बेल्ट से मारपीट की. 

बीच बचाव करने पर मां और मामा को भी पीटा 

आरोप है कि जब बीच बचाव करने उसकी मां और मामा आये तो आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की. साथ ही दो लाख रुपये नहीं मिलने पर पूजा को जान से मार देने की धमकी भी दी.

नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

थाना पुलिस ने कांड संख्या- 277/16 के आलोक में बीते रविवार की देर रात इस्लामपुर गांव में छापेमारी कर फरार नक्सली विनोद कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि विनोद कुमार यादव के खिलाफ 18 जून, 2016 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

इसे भी पढ़ें : मुस्लिम शिक्षिका ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, विभाग ने पूछा- क्यों न करें आप के खिलाफ कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version