Bihar: बौंसी के मंदार पाप हारिणी सरोवर में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
Bihar News: बांका जिला अंतर्गत बौंसी स्थित मंदार तराई के पाप हारिणी सरोवर में नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये. जहां एक की मौत मौके पर हो गयी जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई.
Bihar News: बांका में दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. घटना बौंसी स्थित मंदार तराई के पाप हारिणी सरोवर की है जहां तीन युवक नहाने गये थे. इसी क्रम में गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक आपस में ममेरे -फूफरे भाई थे.
नहाने के दौरान गहरे पानी में गये
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पनिया गांव निवासी परमानंद मंडल के पुत्र विकास कुमार के साथ पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव निवासी योगेंद्र मंडल का पुत्र आशीष कुमार और बौसी थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी शंभू साह का पुत्र सागर कुमार शनिवार सुबह ही पाप हारिणी सरोवर पहुंचे और उत्तर स्थित घाट पर स्नान करने लगे. इसी क्रम में तीनों युवक नहाते-नहाते ही गहरे पानी की ओर चले गये.
दो की मौके पर मौत
गहरे पानी में गये युवक डूबने लगे. इस दौरान एक युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि विकास ने सागर को किसी तरह खींचकर बाहर तक लाया. उसे टोटो वाहन से रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. आधे रास्ते में बाराहाट के एक एंबुलेंस पर उसे चढ़ाया गया और युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read: Bihar News: भागलपुर के बटेश्वर स्थान में घूम रहा विशालकाय मगरमच्छ, गंगा घाट पर जाने से डर रहे लोग
2 घंटे के बाद गोताखोर की मदद से शव बाहर किया गया
दूसरी ओर पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव के युवक का शव निकालने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 2 घंटे के बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका. घटना के बाद सरोवर के समीप शव को देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता और बौसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय घटनास्थल पर पहुंच गए.
Published By: Thakur Shaktilochan