समस्तीपुर. सहरसा से दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड अंतर्गत नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण समपार फाटक संख्या 40 सी के पास की है. हादसे के शिकार हुए दोनों युवकों की पहचान सहरसा के बथनाही के बनमा ईंटहरी निवासी बिजो शर्मा के 15 वर्षीय बेटे भवेश कुमार और सारण के पुरुषोत्तमपुर निवासी शंकर शर्मा के 26 साल के बेटे प्रिंस कुमार शर्मा के रूप में की गई है. इस संबंध में घटना का असली कारण का पता लगाना मुश्किल प्रतीत होता है. यह प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. घटना के बाद कुछ देर के लिए वैशाली एक्सप्रेस वहां रुकी, लेकिन कुछ समय बाद ट्रेन समस्तीपुर की ओर रवाना हो गई.
मजदूरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था
बताया जा रहा है कि भवेश गांव के ही 10 लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान भवेश ट्रेन की गेट पर गया और लोग हल्ला करने लगे कि दो लड़के ट्रेन से नीचे गिर गए हैं. ट्रेन पर सवाल साथियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और पास जाकर देखा तो भवेश की मौत हो चुकी थी, जबकि सारण के रहने वाले प्रिंस की भी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले के छानबीन की जा रही है.
दो व्यक्ति को ट्रैक पर पड़े देखा गया
गेटमैन धनंजय कुमार के अनुसार घटना के वक्त करीब 10:15 बजे दोनों ट्रैक से गाड़ी गुजर रही थी. गाड़ियों के जाने के बाद दो व्यक्ति को ट्रैक पर पड़े देखा. वहीं, मृतक भवेश के साथ आए सुभाष कुमार यादव और राजन कुमार ने बताया कि वे लोग अपने गांव के 10 लोगों के साथ मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे, जिनमें छह लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे में सफर कर रहे थे, जबकि मृतक अपने चार साथियों के साथ एक ही डिब्बे में बैठे थे.
प्रिंस को पहचानने से इनकार किया
घटना से कुछ समय पहले मृतक भवेश गेट के पास चला गया था. इसी बीच हल्ला हुआ कि ट्रेन से दो लड़के गिर पड़े हैं. फिर किसी ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका, तब तीनों साथी ट्रेन से उतरे और भवेश को लहूलुहान हालत में देखा. भवेश ने उसी समय तड़पकर दम तोड़ दिया. वहीं, थोड़ी दूर पर सारण जिला निवासी प्रिंस भी ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर ही दम तोड़ चुका था. हालांकि, भवेश के साथियों ने प्रिंस को पहचानने से इनकार किया है. घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ दलसिंहसराय के एएसआई श्यामलाल प्रसाद ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा रहा है.
Also Read: रक्सौल – काठमांडू रेलखंड पर खर्च होगी 25 हजार करोड़ की राशि, 141 किमी के बीच बनेंगे 32 सुरंग
स्थानीय लोगों में अलग-अलग चर्चा
समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर नाजिरगंज में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत पर स्थानीय लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि घटना दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण हुई होगी. वहीं, कतिपय लोग किसी से झगड़े होनेपर ट्रेन से दोनों को फेंक देने के कारण घटना होना बता रहे थे. एक मृतक सहरसा के भवेश कुमार के साथियों की मानें तो वे कहते हैं कि वे तीन साथियों के साथ ट्रेन के सीट पर बैठे थे, जबकि भवेश गेट के पास चला गया था.
पहले भी हुआ है हादसा
इसी माह गया-पटना रेलखंड के चाकंद रेलवे स्टेशन के पास स्थित गंगापुर गांव के पास सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक बीएमपी जवान की मौत हो गयी थी. मृतक जवान की पहचान जहानाबाद जिलांतर्गत हुलासगंज थाना क्षेत्र के तीरा गांव निवासी महेंद्र रविदास के पुत्र टीपू कुमार दास के रुप में हुई है. इस संबंध में रेल थाने के निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर गया रेल थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक टीपू कुमार दास ने ट्रेन से गिरने के बाद अपने दोस्त फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी.